Bhind veterinary officer's video viral

Bhind News: पशु चिकित्साधिकारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल, इस काम के एवज में मांगें थे पैसे

Bhind veterinary officer's video viral पशु चिकित्साधिकारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल, इस काम के एवज में मांगें थे पैसे

Edited By :   Modified Date:  July 28, 2023 / 12:08 PM IST, Published Date : July 28, 2023/12:08 pm IST

Bhind veterinary officer’s video viral भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड में ब्लॉक पशु चिकित्सा अधिकारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पशु चिकित्सा अधिकारी 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुआ है। मृत भैंस की झूठी PM रिपोर्ट बनाने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी।

READ MORE: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में पौधरोपण करेगी ये कंपनी, 168 करोड़ रुपये की राशि होगी खर्च 

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि मेहगांव के पशु अस्पताल में भूपेंद्र सिंह भदौरिया पदस्थ है। जिन्होंंने किसान से मृत भैंस की झूठी PM रिपोर्ट बनाने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी। दरअसल, कुएं में गिरने से भैंस की मौत हो गई थी। इस एवज में झूठी PM रिपोर्ट बनाने के लिए उसने किसान से 2 हजार रुपये रिश्वत मांगी, इतना ही नहीं किसान को झूठी रिपोर्ट से उचित मुआवजा दिलाने का भी भरोसा दिया था। इस बीच किसी ने पशु चिकित्साधिकारी द्वारा  पैसे लेने का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें