भोपाल मेट्रो: मप्र के मंत्री सारंग ने श्रेय लेने के लिए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया

भोपाल मेट्रो: मप्र के मंत्री सारंग ने श्रेय लेने के लिए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया

भोपाल मेट्रो: मप्र के मंत्री सारंग ने श्रेय लेने के लिए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया
Modified Date: December 21, 2025 / 07:26 pm IST
Published Date: December 21, 2025 7:26 pm IST

भोपाल, 21 दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने एक दिन पहले शुरू की गई भोपाल मेट्रो रेल सेवा का श्रेय लेने के लिए रविवार को कांग्रेस की आलोचना की।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और राज्य के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को सुभाष नगर स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर भोपाल में मेट्रो रेल सेवा की शुरुआत की।

भोपाल की मेट्रो रेल की ऑरेंज लाइन का हिस्सा ‘प्रायोरिटी कॉरिडोर’ सात किलोमीटर लंबा है और इसमें आठ स्टेशन शामिल हैं।

 ⁠

सारंग ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘कांग्रेस नेताओं को झूठा श्रेय लेने की आदत हो गई है।’

उन्होंने आरोप लगाया कि देश का ‘बेड़ा गर्क’ करने का श्रेय ही कांग्रेस को जाता है जबकि विकास के काम केवल भाजपा की सरकारें कर रही हैं।

भोपाल मेट्रो रेल परियोजना की अनुमानित लागत 10,033 करोड़ रुपये है, जबकि ‘प्रायोरिटी कॉरिडोर’ पर 2,225 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। एक अनुमान है कि इस मेट्रो सेवा का उपयोग प्रतिदिन 3000 यात्री कर सकेंगे।

भाषा ब्रजेन्द्र नोमान

नोमान


लेखक के बारे में