प्रदेश में बढ़ेंगे IAS कैडर के 20 पद, 249 सीनियर ड्यूटी पोस्ट, 99 केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के पद होंगे, अधिसूचना जारी

20 posts of IAS cadre will increase in MP: इन कैडर पोस्ट के आधार पर अब 249 सीनियर ड्यूटी पोस्ट, 99 केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के पद, 62 राज्य प्रतिनियुक्ति, आठ पद ट्रेनिंग और 41 पद छुट्‌टी के लिए रिजर्व माने जाएंगे। राज्य सरकार ने रि-स्ट्रक्चरिंग के लिए 13 नए पदों की डिमांड भेजी थी, लेकिन मंजूरी 20 की हो गई है।

प्रदेश में बढ़ेंगे IAS कैडर के 20 पद, 249 सीनियर ड्यूटी पोस्ट, 99 केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के पद होंगे, अधिसूचना जारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: August 7, 2022 11:09 am IST

20 posts of IAS cadre will increase in MP: भोपाल। मध्यप्रदेश में आईएएस कैडर के 20 पद बढ़ गए हैं। इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी गई है। मप्र में आईएएस कैडर के पदों की संख्या जो पहले 439 पद थी अब 459 हो जाएगी। इन कैडर पोस्ट के आधार पर अब 249 सीनियर ड्यूटी पोस्ट, 99 केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के पद, 62 राज्य प्रतिनियुक्ति, आठ पद ट्रेनिंग और 41 पद छुट्‌टी के लिए रिजर्व माने जाएंगे। राज्य सरकार ने रि-स्ट्रक्चरिंग के लिए 13 नए पदों की डिमांड भेजी थी, लेकिन मंजूरी 20 की हो गई है।

read more:  पांच दिनों के लिए बंद किया गया इंटरनेट, कई क्षेत्रों में धारा 144, इस राज्य में भड़की हिंसा के बाद लिया फैसला

अधिसूचना में साफ कर दिया गया है कि कुल स्वीकृत कैडर पोस्ट में से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए तय पद किसी भी सूरत में 40 प्रतिशत से अधिक नहीं होने चाहिए। इसी तरह राज्य प्रतिनियुक्ति के पद 25 प्रतिशत से अधिक नहीं हों। ट्रेनिंग पर जाने वाले आईएएस अफसरों की संख्या भी एक समय में 3.5 फीसदी से अधिक न हो। जूनियर पोस्ट पर भी कुल सीनियर ड्यूटी पोस्ट का 16.5 प्रतिशत होगा। इसके अलावा 25 प्रमुख सचिव रहेंगे। एक माह पहले ही आईपीएस कैडर स्ट्रेंथ 305 से बढ़कर 319 हुई है।

 ⁠

read more:  पेट्रोल-डीजल की कीमतों में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, जनता को महंगाई का डबल डोज, अब एक लीटर के लिए देने होंगे इतने रुपए


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com