प्रदेश में भरे जाएंगे 52 हजार खाली सरकारी पद! सरकार ने बनायी 11 मंत्रियों की कमेटी
Vacant govt posts will be filled: प्रदेश में भरे जाएंगे 52 हजार खाली सरकारी पद! सरकार ने बनायी 11 मंत्रियों की कमेटी
MP Administrative Reshuffle
Vacant govt posts will be filled: भोपाल। मध्य प्रदेश में प्रदेश में 13 महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राज्य सरकार में बड़े पैमाने पर नियुक्तियों का रास्ता साफ हो गया है। शहर से लेकर सरकार तक करीब 52 हजार सरकारी रिक्तियों को भरने की तैयारी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ राजनीतिक मामलों वाली 11 मंत्रियों की कमेटी जल्द हा मंत्रालय में इन नियुक्तियों को लेकर गाइडलाइन पर अंतिम फैसला लेगी। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
ये भी पढ़ें- पहले कही धर्मपरिवर्तन करने की बात, लड़की के न कहने पर दी एसिड फेंकने की धमकी
इन पदों पर होगी भर्ती
Vacant govt posts will be filled: बीजपी संगठन की सहमति के बाद ढाई साल से खाली पद भरने की कवायद शुरू हो गई है। शासन स्तर से दीपावली के आसपास तक निगम मंडल, सहकारी संस्थाओं, अपेक्स बैंक, सरकारी वकील, जनभागीदारी समिति, प्राधिकरणों से से लेकर बाकी सभी सरकारी पदों पर नियुक्तियां होंगी। सरकार का टारगेट है कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ये सभी पदों पर भर्ती कर दी जाए।
ये भी पढ़ें- प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियों का रास्ता साफ, बीजेपी के इस नेता ने दिए संकेत
कमेटी में शामिल ये 11 मंत्री
Vacant govt posts will be filled: सीएम शिवराज, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के बीच दो दिन में अहम बैठकें हो चुकी हैं। इन बैठकों में नियूक्तियों को लेकर सहमति बन गई है। राजनीतिक मामलों को लेकर 11 मंत्रियों की कमेटी बनाई है। जिसके अध्यक्ष सीएम शिवराज हैं। इसके अलावा मंत्री नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव, तुलसी सिलावट, विजय शाह, जगदीश देवड़ा, भूपेंद्र सिंह, बिसाहूलाल सिंह, गोविंद सिंह राजपूत, अरविंद भदौरिया और इंदर सिंह परमार समीति में शामिल हैं।

Facebook



