Archana Tiwari Missing Mstery: अर्चना तिवारी आखिर क्यों छोड़ना चाहती थी भारत?.. अपहरण या मनमर्जी, पुलिस कर सकती है गुमशुदगी मामले में विस्फोटक खुलासा..

पूछताछ में इस बात का खुलासा होगा कि आखिर वह नर्मदा एक्सप्रेस से क्यों और कैसे गायब हुई थी। उसका अपहरण हुआ था या फिर वह अपनी मर्जी से नेपाल जा रही थी।

Archana Tiwari Missing Mstery: अर्चना तिवारी आखिर क्यों छोड़ना चाहती थी भारत?.. अपहरण या मनमर्जी,  पुलिस कर सकती है गुमशुदगी मामले में विस्फोटक खुलासा..

Archana Tiwari in GRP Custody || Image- IBC24 News FILE

Modified Date: August 20, 2025 / 07:12 am IST
Published Date: August 20, 2025 7:07 am IST
HIGHLIGHTS
  • नेपाल बॉर्डर से मिली अर्चना तिवारी, जीआरपी ने पकड़ा।
  • नर्मदा एक्सप्रेस से रहस्यमयी ढंग से गायब हुई छात्रा मिली।
  • अर्चना तिवारी कस्टडी में, अपहरण या मनमर्जी जल्द खुलासा।

Archana Tiwari in GRP Custody: कटनी: रक्षाबंधन मनाने निकली एलएलबी छात्रा अर्चना तिवारी नर्मदा एक्सप्रेस से रहस्य्मयी ढंग से लापता हो गई थी। अर्चना के गुमशुदगी से समूचे राज्य में हड़कंप मच गया था। खुद सीएम ने पुलिस को अर्चना की खोजबीन के लिए निर्देशित किया था। हालांकि मंगलवार को उस वक़्त इस मामले में बड़ा मोड़ आ गया जब अर्चना के परिजनों से उससे संपर्क होने का खुलासा किया। वही देर शाम पुलिस को भी इस मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लग गई।

READ MORE: Raipur Road Accident News: रायपुर के VIP रोड पर हुआ दर्दनाक हादसा, 5 युवक हुए घायल, 2 की हालत गंभीर

आज हो सकता है बड़ा खुलासा

मंगलवार अर्चना तिवारी को नेपाल बॉर्डर लखीमपुर खीरी से राजकीय रेलवे पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया था। बताया जा रहा है कि, आज जीआरपी अर्चना को लेकर राजधानी भोपाल आ सकती है। सम्भवतः पुलिस इस मामले में जल्द प्रेस कांफ्रेंस भी कर सकती है।

 ⁠

READ ALSO: TR Baalu Wife Passed Away: कैबिनेट मंत्री की पत्नी के निधन से शोक में डूबा राज्य.. CM और मंत्रियों ने आवास पर जाकर दी श्रद्धांजलि

जीआरपी के कस्टडी में अर्चना तिवारी

Archana Tiwari in GRP Custody: गौरतलब है कि, अर्चना की खोजबीन के दौरान उसका पहला लोकेशन देश की राजधानी दिल्ली में ट्रेस किया गया था। इसके बाद अर्चना का लोकेशन नेपाल के बॉर्डर पर दिखाई दिया। इसकी पुष्टि होते ही रेलवे की पुलिस फ़ौरन एक्टिव हुई और फिर मौके के लिए रवाना हुई। बताया जा रहा है कि, अर्चना नेपाल की राजधानी काठमांडू निकलने की तैयारी में थी, लेकिन इससे पहले ही जीआरपी ने फुर्ती दिखते हुए उसे कस्टडी में ले लिया। अब पूछताछ में इस बात का खुलासा होगा कि आखिर वह नर्मदा एक्सप्रेस से क्यों और कैसे गायब हुई थी। उसका अपहरण हुआ था या फिर वह अपनी मर्जी से नेपाल जा रही थी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown