Bhopal Accident News: ट्रैक्टर-ट्रॉली और लोडिंग वाहन की भिड़ंत में परिवार पर टूटा मौत का कहर, 5 की मौत, इतने घायल, हादसे की भयावह तस्वीरें आई सामने

Bhopal Accident News: बैरसिया थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रेक्टर-ट्राली और लोडिंग वाहन की भिड़ंत के कारण 5 लोगों की मौत और 16 लोग घायल हो गए।

Bhopal Accident News: ट्रैक्टर-ट्रॉली और लोडिंग वाहन की भिड़ंत में परिवार पर टूटा मौत का कहर, 5 की मौत, इतने घायल, हादसे की भयावह तस्वीरें आई सामने

bhopal accident/ image source: iBC24

Modified Date: January 15, 2026 / 09:21 am IST
Published Date: January 15, 2026 7:46 am IST
HIGHLIGHTS
  • भोपाल में ट्रेक्टर ट्राली और लोडिंग की भिड़ंत
  • हादसे में एक दर्जन लोग घायल
  • हादसे में पाँच लोगों की मौत

भोपाल: एमपी की राजधानी भोपाल के बैरसिया थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रेक्टर-ट्राली और लोडिंग वाहन की भिड़ंत के कारण 5 लोगों की मौत और 16 लोग घायल हो गए। हादसा बैरसिया के विधा विहार स्कूल के पास हुआ। Bhopal Accident News मामले में मृतकों में एक 14 वर्षीय लड़का भी शामिल है। हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग विदिशा के सिरोंज क्षेत्र के एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।

Bhopal Accident News: हादसे का विवरण

दरअसल Bhopal Accident News मामले में लोडिंग वाहन में 15 लोग सवार थे, जो होशंगाबाद से परिवार के सदस्य की अंतिम क्रिया के लिए जा रहे थे। ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार लोग होशंगाबाद से नर्मदा स्नान कर लौट रहे थे। तेज रफ्तार और नियंत्रण खो जाने के कारण दोनों वाहनों में भीषण भिड़ंत हुई। इस हादसे में लोडिंग वाहन में सवार 15 लोगों में से 5 की मौत हो गई और बाकी घायल हैं घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

 ⁠

Bhopal Tractor Trolley Accident: इंसानियत की झलक

हादसे के बाद Bhopal Accident News मामले में स्थानीय लोगों और राहगीरों ने घायलों की मदद में तत्परता दिखाई। उन्होंने घायल लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया और तत्काल पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। एसडीएम और पुलिस अधिकारी अस्पताल में मौजूद रहे और घायलों का हालचाल जाना।

Bhopal Road Accident: परिवार और सामाजिक पहलू

Bhopal Accident News सिर्फ सड़क सुरक्षा का मामला नहीं है, बल्कि एक परिवार के लिए बड़ा दुख लेकर आया। मृतक परिवार के लोग एक ही परिवार से थे और उनके साथ उनका 14 वर्षीय लड़का भी था। हादसे ने परिवार और समाज के लिए मानवीय संवेदनाओं की अहमियत को उजागर किया। स्थानीय लोगों ने न केवल घायल लोगों को अस्पताल पहुँचाया, बल्कि परिवार के सदस्यों के प्रति सहानुभूति और सहयोग भी दिखाया।

Bhopal News: प्रशासन और पुलिस की प्रतिक्रिया

Bhopal Accident News मामले में बैरसिया पुलिस ने हादसे की पूरी जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने घायलों के इलाज और मृतकों के परिवार को संपूर्ण सहायता देने का भरोसा दिलाया। यातायात नियंत्रण और सड़क सुरक्षा को लेकर स्थानीय प्रशासन अलर्ट है।

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।