Bhopal Fire News: मंदिर के पास गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी भीषण आग, अफरा-तफरी और दहशत का माहौल, पूरा सामान जलकर राख
मंदिर के पास गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी भीषण आग...Bhopal Fire News: A gas cylinder exploded near the temple and caused a huge fire
Bhopal Fire News | Image Source | IBC24
- मंदिर के पास गैस सिलेंडर फटने से घर में भीषण आग,
- अफरा-तफरी और दहशत का माहौल,
- पूरा सामान जलकर राख,
भोपाल: Bhopal Fire News: राजधानी भोपाल के इतवारा इलाके में शुक्रवार को एक घर में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया। आग इतनी भयंकर थी कि पूरे घर में रखा सामान खाक हो गया, हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
कोड़ी मंदिर के पास हुआ हादसा
Bhopal Fire News: यह घटना इतवारा के कोड़ी मंदिर के पास स्थित एक घर में हुई। गैस सिलेंडर में अचानक विस्फोट हुआ, जिससे घर में भीषण आग लग गई। आग की लपटें और धुआं दूर-दूर तक देखा गया, जिससे स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। घटना में घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया, लेकिन सौभाग्यवश कोई व्यक्ति झुलसा या घायल नहीं हुआ। समय पर फायर ब्रिगेड के पहुंचने से बड़ा हादसा टल गया।
दमकल की एक दर्जन गाड़ियाँ मौके पर तैनात
Bhopal Fire News: सूचना मिलते ही फतेहगढ़, यूनानी सफाखाना, और पुल बोगदा सहित अन्य नजदीकी फायर स्टेशनों से करीब एक दर्जन दमकलें और टैंकर मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि धुआं देर तक उठता रहा, जिसके चलते दमकल की गाड़ियाँ काफी देर तक मौके पर मौजूद रहीं और हालात पर नजर बनाए रखी।

Facebook



