Bhopal News: राजधानी में पुलिस की बर्बरता का वीडियो वायरल! बीटेक छात्र को पीट-पीटकर मार डाला, अब दोनों आरोपी कांस्टेबल हिरासत में

Bhopal News: राजधानी में पुलिस की बर्बरता का वीडियो वायरल! बीटेक छात्र को पीट-पीटकर मार डाला, अब दोनों आरोपी कांस्टेबल हिरासत में

Bhopal News: राजधानी में पुलिस की बर्बरता का वीडियो वायरल! बीटेक छात्र को पीट-पीटकर मार डाला, अब दोनों आरोपी कांस्टेबल हिरासत में

Bhopal News/Image Source: IBC24

Modified Date: October 12, 2025 / 07:26 am IST
Published Date: October 12, 2025 7:26 am IST
HIGHLIGHTS
  • भोपाल में पुलिस की बर्बरता,
  • बीटेक छात्र की पिटाई से मौत,
  • दो कांस्टेबल सस्पेंड

भोपाल: Bhopal News:  मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से पुलिस की बर्बरता का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां 22 वर्षीय बीटेक छात्र उदित गायके की कथित पुलिस पिटाई के बाद मौत हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दो पुलिसकर्मी छात्र को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी छात्र को पकड़ कर खड़ा रखता है, जबकि दूसरा लगातार डंडे से उसकी पिटाई करता है। घटना के प्रकाश में आने के बाद भोपाल जोन-2 के डीसीपी विवेक सिंह के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी कांस्टेबल संतोष बामणिया और सौरभ आर्य को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। डीसीपी ने जानकारी दी कि दोनों कांस्टेबलों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं घटना के बाद इंद्रपुरी थाना क्षेत्र में भारी आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोग और मृतक के परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं।

Bhopal News:  उदित के एक मित्र के अनुसार गुरुवार रात वे कुछ दोस्त इंद्रपुरी इलाके में एक निजी पार्टी के बाद लौट रहे थे। रात करीब डेढ़ बजे जब वे सड़क पर पहुंचे तो उदित ने पुलिसकर्मियों को देखकर अचानक डर के मारे एक गली की ओर दौड़ लगा दी। पुलिस ने उसे संदिग्ध समझते हुए पीछा किया और पकड़कर उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। जब दोस्तों ने पुलिस से विनती की तो आरोपी कांस्टेबलों ने कथित तौर पर उनसे 10 हजार रुपए की मांग की और कहा कि पैसे दो या मार झेलो। इसके बाद उदित को इतनी बुरी तरह पीटा गया कि वह बेहोश हो गया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

 

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।