Electricity Shutdown In Bhopal : करलें जरूरी काम… शहर में आज 60 से ज्यादा इलाकों में 12 घंटे तक बिजली कटौती, बंद से पहले विभाग ने जारी किया यह निर्देश
करलें जरूरी काम, शहर में आज 60 से ज्यादा इलाकों में 12 घंटे तक बिजली कटौती...Bhopal Power Shutdown: Do important work, power cut for
Bhopal Latest News | Source : File Photo| Image Source | Symbolice
- भोपाल में बिजली कटौती का सिलसिला जारी
- 60 से ज्यादा इलाकों में 12 घंटे तक पावर कट
- बिजली विभाग के कर्मचारी करेंगे मेंटेनेंस
भोपाल : Electricity Shutdown In Bhopal : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के 60 से अधिक इलाकों में आज बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विभिन्न क्षेत्रों में सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक चरणबद्ध तरीके से बिजली कटौती की जाएगी। यह शटडाउन आवश्यक मेंटेनेंस कार्यों के कारण किया जा रहा है।
कहां-कहां होगी बिजली कटौती?
Electricity Shutdown In Bhopal : इस शटडाउन से छोला विश्राम घाट, ISBT, होशंगाबाद रोड स्थित स्नेह नगर, न्यू राजीव नगर और आसपास के इलाके प्रभावित होंगे। बिजली कटौती का समय अलग-अलग क्षेत्रों के लिए 2 से 12 घंटे तक हो सकता है।
Read More : हाईकोर्ट ने खारिज की नक्सलियों की ये अपील, हमले में शहीद हुए थे 15 जवान और 4 आम नागरिक..जानें मामला
क्यों हो रही है बिजली कटौती?
Electricity Shutdown In Bhopal : बिजली विभाग के अनुसार, आवश्यक मरम्मत और मेंटेनेंस कार्यों को सुचारू रूप से करने के लिए इस शटडाउन की योजना बनाई गई है। मेंटेनेंस कार्य पूरा होते ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
प्रभावित क्षेत्रों के लिए सुझाव
- आवश्यक कार्यों के लिए पहले से ही बैकअप व्यवस्था रखें।
- मोबाइल और अन्य जरूरी उपकरणों को पहले से चार्ज कर लें।
- बिजली जाने की स्थिति में वैकल्पिक लाइटिंग जैसे इन्वर्टर, टॉर्च आदि तैयार रखें।

Facebook



