UP की ज्ञानवापी के बाद अब यहां की जामा मस्जिद पर खड़े हो रहा विवाद, शिव मंदिर होने का किया जा रहा दावा
Bhopal Jama Masjid: UP की ज्ञानवापी के बाद अब यहां की जामा मस्जिद पर खड़े हो रहा विवाद, शिव मंदिर होने का किया जा रहा दावा
बृजेश जैन, भोपाल। वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद विवाद के बाद भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर भी विवाद खड़े हो रहे हैं। हिंदूवादी संगठन भोपाल के चौक बाजार में मौजूद 191 साल पुरानी जामा मस्जिद पर याचिका लगाने की तैयारी कर रहे हैं। दावा है कि पहले यहां विशाल शिव मंदिर था, जिसे 1932 में भोपाल की बैगम ने तोड़कर मस्जिद बनवा दी थी।
Read More: New name of Kerala: शहर और स्टेशन के बाद अब बदलने जा रहा केरल का नाम, जानें अब क्या कहलाएगा यह राज्य
अब हिंदूवादी संगठन यहां फिर से मंदिर बनाने की मांग उठा रहे हैं। इसके पक्ष में 1902 में अंग्रेजों और नवाबों द्वारा लिखे गये भोपाल गजट का भी जिक्र किया जा रहा है। क्या कुछ दावा और सबूत हैं संस्कृति बचाओ मंच के पास और आखिर जामा मस्जिद के आसपास रहने वाले हिंदू और मुसलमान इस बारे में क्या राय रखते हैं। देखिये संवाददाता बृजेश जैन की यह रिपोर्ट…
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



