पटवारी परीक्षा में हुआ एक और बड़ा खुलासा, ऐसे सलेक्ट हुए 15 अभ्यर्थी, दर्ज होगी PIL
MP patwari bharti fraud पटवारी परीक्षा में एक और बड़ा खुलासा, दिव्यागों के नाम पर हुआ फर्जीवाड़ा, 15 अभ्यर्थी विकलांग कोटे से हैं
MP patwari bharti fraud
MP patwari bharti fraud: ग्वालियर। मध्य प्रदेश में इन दिनों पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का मामला गरमाया हुआ है। इस मामले में लगातार जांच जारी है। तो वहीं अब इस मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। बता दें पटवारी परीक्षा में दिव्यांगों के नाम पर फर्जीवाड़ा हुआ है। मुरैना के जौरा क्षेत्र में त्यागी समाज का बाहुल्य है। जिसमें परीक्षा में पूरे समाज से 21 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इसमें से 15 अभ्यर्थी विकलांग कोटे से हैं।
MP patwari bharti fraud: इस मामले में सलेक्ट हुए 15 अभ्यार्थियों ने कान का सर्टिफिकेट लगाया है। इसका मतलब सलेक्ट हुए 15 अभ्यर्थी को कान से सुनाई नहीं देता है। पटवारी परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है। परिणाम जारी होने के बाद से ही विपक्ष ने ये मुद्दा उठाया है। तो वहीं अब इस मामले में सीनियर एडवोकेट उमेश बोहरे PIL दायर करेगें।
ये भी पढ़ें- आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सेवाएं निरस्त हुए कर्मचारी होंगे बहाल, सीएम ने दिए निर्देश
ये भी पढ़ें- संदिग्ध अवस्था में मिला बीजेपी नेता का शव, बिजली के खंबे से बंधी मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी

Facebook



