MP assembly election 2023: एमपी कांग्रेस की मैराथन बैठकों का दौर, नियुक्ति के बाद दोनों दल की पहली बार होने जा रही बड़ी बैठक, जानें क्या रहेगा खास

MP congress meeting today कांग्रेस कैंपेन कमेटी और चुनाव समिति की बैठक, नियुक्ति के बाद दोनों कमेटियों की पहली बार होगी बैठक

MP assembly election 2023: एमपी कांग्रेस की मैराथन बैठकों का दौर, नियुक्ति के बाद दोनों दल की पहली बार होने जा रही बड़ी बैठक, जानें क्या रहेगा खास

Today News LIVE Update 24 August

Modified Date: August 20, 2023 / 09:59 am IST
Published Date: August 20, 2023 9:59 am IST

MP congress meeting today: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को अब चंद महीनों का समय बाकि है। जिसे लेकर दोनों ही दलों ने कमर कस ली है। बीजेपी ने प्रदेश की 39 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार भी घोषित कर दिए हैं। वहीं, आज कांग्रेस ने भी उम्मीदवार चयन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इस बैठक में पीसीसी चीफ कमलनाथ, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह समेत तमाम सीनियर कांग्रेस नेता शामिल रहेंगे।

MP congress meeting today: जानकारी के मुताबिक पीसीसी मुख्यालय में रविवार सुबह 10.00 कांग्रेस चुनाव समिति और 11:00 बजे कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की बैठक आहूत की गई है। चुनाव समिति की बैठक पीसीसी चीफ कमलनाथ की अध्यक्षता में होगी वहीं चुनाव अभियान समिति की बैठक की अध्यक्षता कांतिलाल भूरिया करेंगे। दरअसल, कांग्रेस ने इसी महीने दोनों कमेटियों का गठन किया था। पार्टी द्वारा चुनाव समिति का चेयरमैन कमलनाथ जबकि चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया को नियुक्त किया गया है। इन कमेटियों की आज पहली बैठक होने वाली है।

MP congress meeting today: नियुक्ति के बाद दोनों कमेटियों की पहली बैठक होने जा रही है। उम्मीदवारों के चयन को लेकर यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। इसके बाद कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की बैठक होगी। इस बैठक में चुनाव कैंपेन को लेकर स्ट्रेटजी पर बात होगी। इस दौरान पार्टी नेताओं को क्षेत्रवार कैंपेन की जिम्मेदारी भी दिया जा सकता है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- पापा की नजरों से भारत…, राहुल गांधी ने राजीव गांधी को याद कर पोस्ट किया भावुक वीडियो

ये भी पढ़ें- इन 6 राशियों के जातकों की खुली किस्मत, पूरे होने जा रहे आपके सारे सपने, अगले 2 महीने किसी भी चीज की छोड़ दे चिंता

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...