Chhindwara Cough Syrup Case: बहुचर्चित कफ सिरप कांड मामले में श्रीसन मेडिकल्स का मालिक रंगनाथन गिरफ्तार, आरोपी पर इतने हजार का था इनाम

Chhindwara Cough Syrup Case: बहुचर्चित कफ सिरप कांड मामले में श्रीसन मेडिकल्स का मालिक रंगनाथन गिरफ्तार, आरोपी पर इतने हजार का था इनाम

Chhindwara Cough Syrup Case: बहुचर्चित कफ सिरप कांड मामले में श्रीसन मेडिकल्स का मालिक रंगनाथन गिरफ्तार, आरोपी पर इतने हजार का था इनाम

Chhindwara Cough Syrup Case/Image Source: IBC24

Modified Date: October 9, 2025 / 08:03 am IST
Published Date: October 9, 2025 8:03 am IST
HIGHLIGHTS
  • कफ सिरप से मासूमों की मौत पर बड़ा एक्शन
  • कफ सिरप कंपनी का मालिक रंगनाथन गिरफ्तार
  • चेन्नई से MP पुलिस ने किया गिरफ्तार

भोपाल: Chhindwara Cough Syrup Case: प्रदेश को झकझोर देने वाले ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप कांड में मध्य प्रदेश पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस घातक सिरप की आपूर्ति से जुड़े श्रीसन मेडिकल्स के मालिक रंगनाथन को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि रंगनाथन से इस गंभीर मामले में गहन पूछताछ की जा रही है।

यह कार्रवाई उस दिल दहला देने वाली घटना के बाद हुई है जिसमें कथित रूप से दूषित कोल्ड्रिफ कफ सिरप के सेवन से 20 मासूम बच्चों की मौत हो गई थी। यह घटना न केवल प्रदेश में बल्कि पूरे देश में हड़कंप मचा चुकी है। पुलिस ने इससे पहले इस मामले में लापरवाही और आपराधिक साजिश के चलते श्रीसन फार्मास्युटिकल कंपनी के फरार मालिकों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया था। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में मदद करने वाले को 20,000 के नकद इनाम की घोषणा भी की गई थी।

Chhindwara Cough Syrup Case: इस केस की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया था जो लगातार सुराग जुटाने में लगी हुई थी। SIT की मेहनत का ही परिणाम है कि रंगनाथन अब पुलिस की हिरासत में है और उससे इस कांड से जुड़े तमाम पहलुओं पर पूछताछ की जा रही है। इस बीच प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी इस पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।