Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,Gwalior Crime News/Image Source: IBC24
ग्वालियर: Gwalior Crime News: ग्वालियर में महिलाओं के गहने उतरवाने वाले गैंग ने सिलसिलेवार दो वारदातें की हैं। गैंग ने जनकगंज में मंदिर से लौट रही बुजुर्ग महिला से धौलपुर का रास्ता पूछकर उनसे 2.5 लाख रुपए कीमती गहने उतरवाए। उसके 24 घंटे बाद इन्हीं बदमाशों ने मुरार अस्पताल में पदस्थ नर्स को मछली मंडी के रास्ते में रोककर उनसे भी धौलपुर का रास्ता पूछा और उनका मंगलसूत्र तथा 4 हजार रुपए ठग लिए।
पुलिस ने गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो महिलाएं, दो नाबालिग और एक पुरुष शामिल हैं। यह गैंग आगरा का रहने वाला है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है। दरअसल आरोपी 22 साल की सीता, 28 साल की दीपा, 38 साल का कार्तिक और दो नाबालिग रिश्तेदार हैं जो कुछ दिनों से ग्वालियर में ठहरे हुए थे। गिरोह की महिला सदस्य सड़क किनारे मौजूद रहती थीं और अकेली महिलाओं को उलझाकर गहने उतरवाने का काम नाबालिग और अन्य साथी करते थे। ठगे गए गहने महिलाएं लेकर छिप जाती थीं।
Gwalior Crime News: आरोपियों की लोकेशन मुरैना बामौर पर मिली और वहां से उन्हें पुलिस ने धर-दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने जनकगंज, कोतवाली और ग्वालियर थाना में कई इसी तरह की वारदातों का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से ठगे गए आभूषण बरामद किए हैं और अन्य वारदातों की भी जांच की जा रही है। शुरुआत में मुरार की पीड़िता से केवल आवेदन लिया गया था लेकिन सख्ती से खोज के बाद गिरोह का पर्दाफाश हुआ। फिलहाल पुलिस ने गैंग के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद शहर में हुई अन्य ठगी की वारदातों को लेकर गैंग की महिलाओं, पुरुष और नाबालिग से पूछताछ शुरू कर दी है।