मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भाजपा विधायक रमेश मेंदोला के दिवंगत पिता को श्रद्धा सुमन अर्पित किए

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भाजपा विधायक रमेश मेंदोला के दिवंगत पिता को श्रद्धा सुमन अर्पित किए

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भाजपा विधायक रमेश मेंदोला के दिवंगत पिता को श्रद्धा सुमन अर्पित किए
Modified Date: August 20, 2024 / 01:17 pm IST
Published Date: August 20, 2024 1:17 pm IST

इंदौर, 20 अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक रमेश मेंदोला के पिता के निधन पर मंगलवार को उनके घर जाकर शोक जताया।

यादव ने रमेश मेंदोला के दिवंगत पिता चिंतामणि मेंदोला (98) को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके शोकसंतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया।

मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘(रमेश) मेंदोला के पिता ने अपने जीवनकाल में मजदूरों और सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों के हित में उत्कृष्ट भूमिकाएं निभाई हैं। मैं उनके निधन पर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और भगवान महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि वह उन्हें मोक्ष प्रदान करें।’’

 ⁠

मेंदोला के पिता का उम्र संबंधी समस्याओं के चलते रविवार (18 अगस्त) को निधन हो गया था।

भाषा हर्ष मनीषा राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में