CM Mohan Yadav Foreign Tour: सीएम डॉ. मोहन यादव की दुबई यात्रा, अरब संसद अध्यक्ष से शिष्टाचार भेंट, एमपी में निवेश और सहयोग की संभावनाओं पर हुई चर्चा

CM Mohan Yadav Foreign Tour: सीएम डॉ. मोहन यादव की दुबई यात्रा, अरब संसद अध्यक्ष से शिष्टाचार भेंट, एमपी में निवेश और सहयोग की संभावनाओं पर हुई चर्चा

CM Mohan Yadav Foreign Tour: सीएम डॉ. मोहन यादव की दुबई यात्रा, अरब संसद अध्यक्ष से शिष्टाचार भेंट, एमपी में निवेश और सहयोग की संभावनाओं पर हुई चर्चा

CM Mohan Yadav Foreign Tour/Image Source: IBC24

Modified Date: July 13, 2025 / 09:10 pm IST
Published Date: July 13, 2025 9:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की दुबई यात्रा,
  • मुख्यमंत्री ने अरब संसद के अध्यक्ष से की मुलाकात,
  • निवेश को प्रोत्साहन देने वाली सुविधाओं की जानकारी दी,

दुबई: CM Mohan Yadav Foreign Tour: ग्लोबल डायलॉग 2025 के अंतर्गत मध्यप्रदेश में निवेश को प्रोत्साहित करने हेतु मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव UAE के दौरे पर हैं। दुबई आगमन पर मुख्यमंत्री का भारतीय समुदाय द्वारा आत्मीय स्वागत और अभिनंदन किया गया। दुबई स्थित ताज होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने भारतीय मूल के नागरिकों, व्यवसायियों और युवाओं से मुलाकात की। सीएम मोहन यादव ने सभी की आत्मीयता के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत और विशेष रूप से मध्यप्रदेश की छवि को वैश्विक स्तर पर मजबूत करने में प्रवासी भारतीयों की भूमिका अहम है।

Read More : Live Suicide Video: मेरी पत्नी गैर मर्दों के साथ करती है अय्याशी… युवक ने होटल में सुसाइड से पहले Facebook Live में खोला राज, सुनकर कांप उठेगी रूह

CM Mohan Yadav Foreign Tour: दुबई प्रवास के दौरान अरब संसद के अध्यक्ष मोहम्मद अल यामाहि से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मध्यप्रदेश की उद्योग हितैषी, सरल एवं सुगम नीतियों और निवेश को प्रोत्साहन देने वाली सुविधाओं की जानकारी साझा की। मोहम्मद अल यामाहि को मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाले आगामी एनर्जी समिट में शामिल होने हेतु आमंत्रण भी दिया। संयुक्त अरब अमीरात के साथ बढ़ते रणनीतिक संबंधों के संदर्भ में मध्यप्रदेश की सक्रिय और रचनात्मक भूमिका का उल्लेख करते हुए ऊर्जा, खनिज, लॉजिस्टिक्स, खाद्य प्रसंस्करण और हरित निवेश के क्षेत्र में सहयोग की मंशा दोहराई। साथ ही आशा जताई कि मध्यप्रदेश इन द्विपक्षीय साझेदारियों में एक सक्रिय और महत्वपूर्ण भागीदार बनेगा।

Read More : Gwalior News: 6 महीने से युवती को परेशान कर रहा था सिरफिरे युवक, तंग आकर उठाया खौफनाक कदम की कांप उठे लोग

CM Mohan Yadav Foreign Tour: Madhya Pradesh Global Dialogue 2025 के अंतर्गत आज दुबई में इंदौरी इंटरनेशनल बिजनेस नेटवर्क (IIBN) के सम्मानित सदस्यों के साथ मध्यप्रदेश में निवेश की असीम संभावनाओं, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और परस्पर सहयोग के अवसरों पर विस्तार से संवाद किया। अत्यंत प्रसन्नता हुई कि IIBN के प्रतिनिधियों ने अपने मूल नगरों से पुनः जुड़ने की गहरी इच्छा व्यक्त की और भोपाल, देवास, उज्जैन, धार, पीथमपुर जैसे शहरों में व्यवसाय स्थापित करने में गहरी रुचि दिखाई है। दुबई में मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश से आए भारतीय व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात की और राज्य की औद्योगिक एवं निवेश संभावनाओं से उन्हें अवगत कराया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 13 से 15 जुलाई 2025 तक UAE के दो प्रमुख शहरों दुबई और अबू धाबी के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न निवेशकों, उद्यमियों और विशेषज्ञों से मुलाकात कर मध्यप्रदेश में निवेश को आकर्षित करने के उद्देश्य से संवाद करेंगे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।