CM Mohan Yadav Tour: आज पंधाना में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह समारोह, 1100 जोड़ों को सीएम डॉ मोहन यादव देंगे आशीर्वाद, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल

आज पंधाना में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह समारोह...CM Mohan Yadav Tour: Chief Minister Kanyadan marriage ceremony in Pandhana today

CM Mohan Yadav Tour: आज पंधाना में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह समारोह, 1100 जोड़ों को सीएम डॉ मोहन यादव देंगे आशीर्वाद, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल

State Level Nishad Raj Conference | Image source: MP DPR

Modified Date: March 7, 2025 / 10:51 am IST
Published Date: March 7, 2025 10:51 am IST
HIGHLIGHTS
  • मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज का कार्यक्रम,
  • मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव देंगे 1100 जोड़ों को आशीर्वाद,
  • विधानसभा सत्र की तैयारी को लेकर सीएम हाउस में महत्वपूर्ण बैठक,

भोपाल : CM Mohan Yadav Tour:  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सबसे पहले वे पंधाना में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह समारोह में शामिल होंगे और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के माध्यम से 1100 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री का दिनभर का कार्यक्रम बेहद व्यस्त रहेगा।

Read More : CG Ki Baat: ‘जासूसी’, टेपिंग, चुनाव..रार..डिप्टी CM का पलटवार..क्या वाकई हार के बाद नए बहाने तलाश रही है कांग्रेस ?

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज का कार्यक्रम

  • सुबह 11:00 बजे: पंधाना में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह समारोह में वीसी के माध्यम से 1100 जोड़ों को आशीर्वाद देंगे।
  • सुबह 11:15 बजे: विधानसभा सत्र की तैयारी को लेकर सीएम हाउस में महत्वपूर्ण बैठक।
  • दोपहर 12:15 बजे: पर्यावरण विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे और राज्य में पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
  • दोपहर 1:00 से शाम 4:00 बजे: मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए समय आरक्षित।
  • शाम 5:00 बजे: भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में कन्वेंशन सेंटर का भूमिपूजन करेंगे।
  • शाम 6:00 बजे: फिर से मुलाकात के लिए समय आरक्षित रहेगा।

Read More : Mahakumbh Sailor Earn 30 Crore: क्या वाकई महाकुंभ में नाविक ने कमाए 30 करोड़ रुपये?.. अखिलेश ने पूछा, ‘कितना मिला सरकार को जीएसटी?’

 ⁠

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना

CM Mohan Yadav Tour:  यह योजना असहाय और गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह में आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए चलाई जाती है। विवाह के दौरान राज्य सरकार द्वारा वर-वधू को आर्थिक सहायता और आवश्यक उपहार प्रदान किए जाते हैं। इस योजना से हजारों परिवारों को राहत मिलती है और सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिलता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।