CM Mohan Yadav Tour: सीएम डॉ. मोहन यादव आज इन बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल

सीएम डॉ. मोहन यादव आज इन बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल...CM Mohan Yadav Tour: CM Dr. Mohan Yadav will be involved in these big programs

CM Mohan Yadav Tour: सीएम डॉ. मोहन यादव आज इन बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल

MP News | Image Source | IBC24

Modified Date: May 6, 2025 / 06:48 am IST
Published Date: May 6, 2025 6:46 am IST
HIGHLIGHTS
  • मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज का व्यस्त कार्यक्रम,
  • सुबह रिजल्ट घोषणा से शाम गृह विभाग समीक्षा तक कई अहम बैठकें,
  • मध्यप्रदेश राज्य नीति आयोग संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे,

भोपाल: CM Mohan Yadav Tour: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सोमवार, 6 मई 2025 का दिन अनेक महत्वपूर्ण बैठकों और कार्यक्रमों से भरा हुआ है। वे सुबह से लेकर शाम तक राज्य की प्रशासनिक और विकास संबंधी गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे। इसमें एमपी बोर्ड के बहुप्रतीक्षित परीक्षा परिणामों की घोषणा से लेकर नीति आयोग संवाद और गृह विभाग की समीक्षा जैसी अहम जिम्मेदारियाँ शामिल हैं।

Read More : Bank Holiday In May 2025: मई माह में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, नहीं होगा बैंकिंग से जुड़ा कोई भी कामकाज, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट  

CM Mohan Yadav Tour: सुबह 9:45 बजे गेहूं उपार्जन से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें खरीदी व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी। सुबह 10:00 से 10:25 बजे तक मुख्यमंत्री सीएम हाउस से एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों की घोषणा करेंगे। यह पूरे प्रदेश के करीब 16 लाख छात्रों के लिए महत्वपूर्ण क्षण होगा। सुबह 10:30 से दोपहर 12:00 बजे तक मुख्यमंत्री कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित मध्यप्रदेश राज्य नीति आयोग संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे।

 ⁠

Read More : CG Naxal News : नक्सलियों ने की उपसरंपच की हत्या, गला घोंटकर उतारा मौत के घाट, इलाके में फैली सनसनी 

CM Mohan Yadav Tour: दोपहर 12:30 से 1:30 बजे तक वे कैबिनेट मंत्रालय की बैठक में शामिल होंगे, जहाँ सरकार के विभिन्न विभागों से जुड़े निर्णय लिए जाएंगे। दोपहर 3:00 से 4:00 बजे तक सीएम हाउस स्थित “समत्व” में आयोजित वक्फ सुधार जन जागरण कार्यक्रम में प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे। शाम 4:00 से 5:00 बजे तक मुख्यमंत्री गृह विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे, जिसमें कानून-व्यवस्था से जुड़ी स्थितियों की गहन समीक्षा होगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।