Devi Ahilya Lok: CM आज इन तीन जिलों का करेंगे दौरा, जनता को देंगे कई विकास कार्यों की सौगात…
CM to visit Harda, Khargone and Alirajpur today विधानसभा चुनाव से पहले सीएम शिवराज ने जनता को कई विकास कार्योंं की सौगात दी है।
CM Shivraj Devi will do Bhoomi Pujan of Ahilya Lok
CM to visit Harda, Khargone and Alirajpur today: भोपाल। विधानसभा चुनाव से पहले सीएम शिवराज ने जनता को कई विकास कार्योंं की सौगात दी है। इसी कड़ी में सीएम शिवराज का आज भी इन तीन जिलों हरदा, खरगोन और आलीराजपुर का दौरा है। इस दौरान सीएम अनेक विकास कार्यों की शुरुआत करेंगे। मुख्यमंत्री 30 सितंबर को नीमच में बायो टेक्नोलाजी पार्क की सौगात देंगे। प्रदेश में दो नए लोक विकसित होंगे, जो धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ाने का कार्य करेंगे। देवी अहिल्या लोक और भादवा माता लोक के भूमि-पूजन के लिए आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है।
देवी अहिल्या लोक का भूमि-पूजन
सीएम शिवराज को महेश्वर जिला खरगोन में देवी अहिल्या लोक का भूमि-पूजन करेंगे। इसके साथ ही 3673.35 करोड़ लागत के कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण भी होगा। खरगोन जिले के निवासियों को मेडिकल कालेज सुविधा भी निकट भविष्य में प्राप्त होगी। मुख्यमंत्री इसी दिन हरदा में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे और विभिन्न योजनाओं में किसानों एवं अन्य हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान करेंगे।
CM to visit Harda, Khargone and Alirajpur today: विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण भी होगा। इसके बाद अलीराजपुर में माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का लोकार्पण करेंगे। विभिन्न ग्रामों से लाभान्वित हितग्राहियों द्वारा जल कलश लाकर पूजन होगा और लाड़ली बहनों सहित अन्य नागरिक विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे।

Facebook



