“कमल नाथ की ट्यूबलाइट देर से जलती है”, सीएम शिवराज ने पीसीसी चीफ की ली चुटकी, जानें पूरा मामला
Kamalnath tubelight सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमल नाथ पर साधा निशाना, कहा कमल नाथ की ट्यूबलाइट देरी से जलती है
Kamal Nath targeted the Shivraj government
Kamalnath tubelight: भोपाल। मध्य प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि ने जमकर तबाही मचाई है। बेमौसम बारिश और ओले गिरने से किसानों की खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं, जिससे किसान चिंचित है। वहीं इसको लेकर प्रदेश में सियासत में जमकर हो रही है। कांग्रेस के नेता लगातार सरकार से नुकसान का सर्वे करवाकर मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। कमल नाथ ने ट्ववीट के बाद सीएम को पत्र भी लिखा है। जिसमें उन्होंने किसानों को जल्द मदद देने की मांग की है। इस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर निशाना साधा है।
Kamalnath tubelight: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘झूठ के साथ – कमलनाथ’ कांग्रेस का नीति वाक्य होना चाहिए। कमलनाथ जी की ट्यूबलाइट देर से जलती है, जब सर्वे शुरू हो गया उसके बाद वे चिट्ठी लिखते हैं। ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों के सर्वे का काम हमने पहले ही शुरू कर दिया था। वो चिट्ठी देर से लिखते है कहीं जाते हैं नहीं। सीएम ने कहा, कमल नाथ जी के पास सत्ता में आने के लिए केवल एक ही सहारा है वो झूठ है। पिछले चुनाव के पहले आत्मविश्वास के साथ इन्होंने झूठ बोला था। ये कांग्रेस की फितरत रही है।
ये भी पढ़ें- शराबबंदी पर गुटखे की मार! प्रदेश में उठी गुटखे पर बैन लगाने की मांग, विधायक ने सीएम को लिखा पत्र
ये भी पढ़ें- इस संकट की ओर बढ़ रही दुनिया, रिपोर्ट ने किया चौंकाने वाला दावा, बहुत जल्द सबकुछ हो जाएगा तबाह!

Facebook



