CM shivraj today's programme

सीएम शिवराज सिंह चौहान का आज का कार्यक्रम, इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

CM shivraj today's programme सीएम शिवराज का आज का दौरा कार्यक्रम, इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत, प्रदेश को देंगे सौगात

Edited By :   Modified Date:  August 17, 2023 / 06:52 AM IST, Published Date : August 17, 2023/6:51 am IST

CM shivraj today’s programme: भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 17 अगस्त को प्रदेश के छात्रों को बड़ा सौगात देने जा रहे है। इसके अलावा वे आज विदिशा के दौरे पर रहेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान के आज का कार्यक्रम जान लें।

सीएम शिवराज का आज का दौरा कार्यक्रम

– CM shivraj today’s programme: सीएम सुबह 11:10 बजे 200 डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।
– CM shivraj today’s programme: सुबह 11:50 बजे महात्मा गांधी स्कूल भेल पहुचेंगे।
– CM shivraj today’s programme: प्रदेश के सबसे बड़े सीएम राइज स्कूल का भूमि पूजन करेंगे।
– CM shivraj today’s programme: साइकिल खरीदने के लिए छात्रों के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे।
– CM shivraj today’s programme: साइकिल के लिए 4500 की राशि ट्रांसफर की जाएगी।
– CM shivraj today’s programme: इसके लिए 6वीं-9वीं तक के छात्र-छात्राओं को राशि दी जाएगी।
– CM shivraj today’s programme: शाम 4 बजे विदिशा के कुरवाई में रोड शो करेंगे।
– CM shivraj today’s programme: BJP कार्यकर्ता 50 से ज्यादा स्थानों पर स्वागत करेंगे।
– CM shivraj today’s programme: सीएम शिवराज बस स्टैंड पर जनसभा को संबोधित करेंगे।
– CM shivraj today’s programme: 250 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि-पूजन, लोकार्पण करेंगे।

ये भी पढ़ें- सूर्य का सिंह राशि में करने जा रहे गोचर, बदल जाएगी इन 8 राशियों के जातकों की किस्मत, मिलेगा इन 3 बड़े राजयोग का लाभ

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers