अब हर व्यक्ति का होगा अपना घर, सीएम शिवराज का ऐलान, इन लोगों को मुफ्त में पट्टा देगी सरकार

CM shivraj big announcment on independance day 2023 मुख्यमंत्री जन आवास योजना बनाई जाएगी, जिनके नाम छूट गए उन्हें पट्टा देंगे: CM शिवराज

अब हर व्यक्ति का होगा अपना घर, सीएम शिवराज का ऐलान, इन लोगों को मुफ्त में पट्टा देगी सरकार

CM shivraj

Modified Date: August 15, 2023 / 10:21 am IST
Published Date: August 15, 2023 10:09 am IST

CM shivraj big announcment on independance day 2023: भोपाल। देशभर में आज 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इसके बाद कार्यक्रम स्थल लाल परेड मैदान पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस दौरान सीएम शिवराज ने जनता को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

CM shivraj big announcment on independance day 2023: इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को बड़ी खुशकबरी दी है। सीएम ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता के लिए मुख्यमंत्री जन आवास योजना बनाई जाएगी। जिसके तहत प्रदेश में जिनके नाम छूट गए उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा मुफ्क में पट्टा दिया जाएगा। आगे सीएम ने कहा कि हाल ही में प्रति व्यक्ति वार्षिक आय 12 हजार से बढ़कर 1 लाख 40 हजार हुई। MP के बजट 23 हजार करोड़ से बढ़कर 3 लाख 14 हजार करोड़ हुआ। प्रति हजार बेटों पर 956 बेटियां जन्म ले रही। ये प्रदेश के लिए गर्व की बात है।

ये भी पढ़ें- अब हर व्यक्ति का होगा अपना घर, सीएम शिवराज का ऐलान, अब इन लोगों को मुफ्त में पट्टा देगी सरकार

 ⁠

ये भी पढ़ें- ‘आजादी तो हमें मिली लेकिन अखंड भारत नहीं मिला’ सीएम शिवराज ने जनता के नाम दिया संदेश

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...