CM Yadav Returned India: बुलेट ट्रेन से टोक्यो पहुंचकर भारत लौटे सीएम यादव, जापान के आतिथ्य और आत्मीयता से हुए भाव विभोर
CM Yadav Returned India: जापान के आतिथ्य और आत्मीयता से भाव विभोर हुए सीएम यादव, कहा- पेनासोनिक और ब्रिजस्टोन प्रदेश में निवेश बढ़ाने जताई सहमति
CM Yadav Returned India। Image Credit: Chief Minister, MP X Handle
भोपाल। CM Yadav Returned India: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने जापान दौरे के अंतिम चरण में टोक्यो तक का सफर बुलेट ट्रेन से पूरा किया। इस दौरान एक इंटरव्यू में यात्रा और निवेश के संबंध में उन्होंने कहा कि हमने निवेशकों, उद्योगपतियों से विस्तार से चर्चा कर मध्यप्रदेश में निवेश के लाभ बताए। पेनासोनिक और ब्रिजस्टोन जो पहले से प्रदेश में काम कर रहे हैं उन्होंने और ज्यादा निवेश करने पर सहमति जताई है।
जापानी निवेशकों को राजी करने में मिली सफलता
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि, जापान के निवेशक आमतौर पर बहुत जल्दी निवेश के लिए तैयार नहीं होते, वे बहुत रिसर्च करते हैं उसके बाद निवेश के लिए तैयार होते हैं। लेकिन एक राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर जब मैं इन मल्टीनेशनल कंपनी के प्रमुख और सीईओ से चर्चा की तो उन्होंने हम पर भरोसा जताया। हमने उनके हैडक्वाटर पहुंचकर चर्चा की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत के बदलते वातावरण के साथ मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति समेत हमने सारी विशेषताएं बताईं। हमने जितने निवेशकों से चर्चा की वे सभी भारत और मध्यप्रदेश से जुड़ना चाहते हैं। कई निवेशकों ने बताया कि उन्होंने मध्यप्रदेश के बारे में सारी जानकारी जुटा रखी थी और भविष्य में मध्यप्रदेश में निवेश के फायदे समझकर हमारे साथ जुड़ने का भरोसा दिलाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में हम भारत के पड़ोसी देशों और एशियाई देशों के साथ अपने संबंध प्रगाढ़ करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
बुलेट ट्रेन के सफर ने किया प्रभावित
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि बुलेट ट्रेन के बारे में अब तक सुनते आए थे लेकिन इस सफर ने काफी प्रभावित किया। एक उत्सुकता थी कि 300-400 किमी की रफ्तार से ट्रेन कैसे चलती होगी लेकिन जापान के लोगों के लिए अब ये सामान्य बात है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत में सबसे पहले बुलेट ट्रेन चलाने की परिकल्पना रखी और उसे मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के रुप में साकार भी कर रहे हैं। भविष्य में जापान के सहयोग से भारत में भी नई तकनीकों के जरिए रेल नेटवर्क बढ़ाने पर काम हो सकता है।
जापान के आतिथ्य की प्रशंसा
CM Yadav Returned India: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि अतिथि संस्कार के लिए जैसे भारतीयों को जाना जाता है उसी प्रकार जापान के लोगों का विशेष प्रेम और स्नेह हमें मिला। वे बड़े गर्व से बताते हैं कि गौतम बुद्ध को हमने अपनाया है जो भारत से आते हैं। जापान के लोगों ने हम पर बहुत प्यार लुटाया। हमारा गर्मजोशी से स्वागत किया और उसी प्रकार हमें आत्मीय विदाई दी इससे हमारा हौसला और बढ़ा है।
“मध्यप्रदेश और भारत से जुड़ना चाहते हैं दुनिया के निवेशक”
जापान यात्रा के दौरान बुलेट ट्रेन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का INTERVIEW…@DrMohanYadav51 @IndianEmbTokyo @investindia @MPIDC @Industryminist1 #investinmp #CMMadhyaPradesh #GIS2025 #Japan #InvestMpInJapan pic.twitter.com/8kDSl5wWAZ
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 31, 2025

Facebook



