New Delhi Breaking News: नए जिलाध्यक्षों की दिल्ली में राहुल गांधी के साथ बैठक!.. इस दिन आलाकमान के साथ हो सकती है चर्चा, जानें क्या होगा विषय

कांग्रेस ने अपने तेवर साफ कर दिए हैं कि इस बार पार्टी सत्ता परिवर्तन करके ही दम लेगी, लेकिन सवाल तो ये भी खड़ा हो रहा है कि जीतू पटवारी के बराबर राजनैतिक कद और अनुभव रखने वाले जयवर्धन सिंह, प्रियव्रत सिंह, ओमकार सिंह मरकाम सरीखे दिग्गज पटवारी की लीडरशिप में काम कर पाएंगे भी या नहीं।

New Delhi Breaking News: नए जिलाध्यक्षों की दिल्ली में राहुल गांधी के साथ बैठक!.. इस दिन आलाकमान के साथ हो सकती है चर्चा, जानें क्या होगा विषय

Congress District Presidents List || Image- ANI FILE

Modified Date: August 18, 2025 / 11:42 am IST
Published Date: August 18, 2025 11:42 am IST
HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस ने 71 नए जिलाध्यक्षों की सूची जारी की।
  • राहुल गांधी 24 अगस्त को मीटिंग कर सकते हैं।
  • जातीय संतुलन साधने की कोशिश में नए चेहरे शामिल।

Congress District Presidents List: भोपाल: कांग्रेस के मध्यप्रदेश इकाई ने रविवार को जिलों के लिए नए अध्यक्षों के नाम का ऐलान किया था जिसके बाद से पार्टी के भीतर बवाल मच गया। इस ऐलान से असंतुष्ट नेताओं ने सड़कों पर उतरकर विरोध किया। पार्टी के भीतर मचे इस घमासान की खबर आलाकमान तक भी पहुँच गई है लिहाजा दिल्ली स्तर पर डैमेज कंट्रोल की कोशिशे शुरू कर दी गई है।

READ MORE: 7th Pay Commission DA Hike: सरकारी कर्मचारी ध्यान दें.. 7वें वेतनमान के आखिरी DA का ऐलान एक-दो दिनों के भीतर!.. जानें कितने फ़ीसदी होगी बढ़ोतरी..

दिल्ली में राहुल गांधी के साथ बैठक

बताया जा रहा है कि, कांग्रेस में बगावत और इस्तीफों के बीच राहुल गांधी इसी महीने के 24 तारीख को नए जिला प्रमुखों के साथ मीटिंग कर सकते है। सम्भवतः यह मीटींग राजधानी दिल्ली में कांग्रेस भवन में संपन्न होगी। जानकारी के अनुसार दिल्ली की इस अहम बैठक में राहुल गांधी नए नियुक्त अध्यक्षों के लिए टारगेट सेट कर सकते है। रिपोर्ट के मुताबिक नए जिलाध्यक्षों को तीन साल का लक्ष्य दिया जाएगा। उन्हें चुनाव से पहले अपने जिले में संगठन को मजबूत करने के साथ ही उम्मीदवारों की तलाश की जवाबदारी भी दी जाएगी। हालांकि पार्टी की तरफ से इसकी औपचारिक सूचना नहीं दी गई है।

 ⁠

71 नए जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान

Congress District Presidents List: कांग्रेस ने 71 जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह और भतीजे प्रियव्रत सिंह समेत तमाम दिग्गजों को जिलाध्यक्ष बनाकर सबको हैरत में डाल दिया है। ना सिर्फ जयवर्धन सिंह, प्रियव्रत सिंह बल्कि सेंट्रल इलेक्शन कमेटी के मेंबर ओमकार सिंह मरकाम और 6 मौजूदा विधायकों को भी जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी देकर पार्टी के भीतर और बाहर वालों को चौंका दिया है।

तकरीबन 2 महीने चली एक्सरसाइज़ के बाद एआईसीसी ने 71 जिलाध्यक्ष घोषित कर दिए हैं, जिनमें वो नाम भी हैं जो कभी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के दावेदार थे। यानी कांग्रेस के बड़े चेहरे। फिलहाल कांग्रेस ने 71 जिलाध्यक्षों की लिस्ट में 4 महिलाओं, 2 अल्पसंख्यक नेताओं, 6 मौजूदा विधायकों, 10 पूर्व विधायकों बतौर जिलाध्यक्ष काम करने का मौका दिया है।

6 विधायकों को जिलाध्यक्ष बनाया

दरअसल, कांग्रेस ने 6 विधायकों को जिलाध्यक्ष बनाया है, उनमें सिलवानी से विधायक देवेंद्र पटेल को रायसेन, ओमकार सिंह मरकाम को डिंडौरी, सिद्धार्थ कुशावाहा को सतना ग्रामीण, राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह को गुना, तराना विधायक महेश परमार को उज्जैन ग्रामीण और बैहर विधायक संजय उईके को बालाघाट की जिम्मेदारी दी है। पूर्व विधायकों में मुकेश पटेल अलीराजपुर, इंदौर ग्रामीण के लिए विपिन वानखेड़े, नरसिंहपुर से सुनीता पटेल, प्रियव्रत सिंह राजगढ़ से, रतलाम ग्रामीण से हर्ष विजय गहलोत औऱ अलीराजपुर से मुकेश पटेल को जिलाध्यक्ष बनाया है।

18 जिलाध्यक्षों को रिपीट किया

Congress District Presidents List: कांग्रेस ने दो अल्पसंख्यक नेताओं को भी जिलाध्यक्ष बनाया है। सतना शहर से आरिफ इकबाल सिद्दिकी और पन्ना से अनीस खान को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं कांग्रेस ने 71 जिलाध्यक्षों में से भोपाल, इंदौर, जबलपुर, विदिशा, मुरैना ग्रामीण, टीकमगढ़, छिंदवाड़ा, सीहोर, विदिशा, झाबुआ, शाजापुर, मैहर, सीधी, अशोकनगर समेत 18 जिलाध्यक्षों को रिपीट किया है। कांग्रेस ने संगठन सृजन अभियान के जरिए जातीय संतुलन बनाने की भी कोशिश की है।

28 सवर्ण, 23 ओबीसी, 8 एससी, 9 एसटी नेताओं को जिम्मेदारी

कांग्रेस ने 71 जिलाध्यक्षों में से 28 सवर्ण नेताओं को जिम्मेदारी दी है, जबकि 23 ओबीसी, 8 एससी, 9 एसटी और एक जैन समाज के नेता को मिलाकर 3 माइनॉरिटी वर्ग के नेताओं को कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष बनाया है। वहीं जीतू पटवारी की नयी टीम में तकरीबन 95 फीसदी जिलाध्यक्ष 50 बरस के आस पास के हैं। फिलहाल बीजेपी कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान पर चुटकी ले रही है।

READ ALSO: Chhattisgarh Latest Crime News: छग के इस जिले में बेटे की दरिंदगी.. पिता और बुआ की सब्बल मारकर की हत्या, सामने आई चौंकाने वाली वजह

Congress District Presidents List: कांग्रेस ने अपने तेवर साफ कर दिए हैं कि इस बार पार्टी सत्ता परिवर्तन करके ही दम लेगी, लेकिन सवाल तो ये भी खड़ा हो रहा है कि जीतू पटवारी के बराबर राजनैतिक कद और अनुभव रखने वाले जयवर्धन सिंह, प्रियव्रत सिंह, ओमकार सिंह मरकाम सरीखे दिग्गज पटवारी की लीडरशिप में काम कर पाएंगे भी या नहीं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown