Counting Vultures In MP : आज से गिद्धों की गिनती होगी शुरू, राजधानी सहित पूरे प्रदेश में मास्टर ट्रेनर तैयार, पिछली बार दिखे थे 10 हजार गिद्ध

आज से गिद्धों की गिनती होगी शुरू...Counting Vultures In MP: Counting of vultures will start from today, master trainers are ready

Counting Vultures In MP : आज से गिद्धों की गिनती होगी शुरू, राजधानी सहित पूरे प्रदेश में मास्टर ट्रेनर तैयार, पिछली बार दिखे थे 10 हजार गिद्ध

Counting Vultures In MP | Image Source | symbolice


Reported By: Harpreet Kaur,
Modified Date: February 17, 2025 / 08:28 am IST
Published Date: February 17, 2025 7:58 am IST

भोपाल : Counting Vultures In MP : मध्य प्रदेश में गिद्धों की संख्या और उनकी स्थिति का आकलन करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में गिद्ध गणना शुरू हो रही है। यह गणना प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में की जाएगी, और यह प्रक्रिया गिद्धों के संरक्षण के लिए बहुत ही जरूरी मानी जा रही है।

Read More : अमेरिका ने भारत के दिए गए 2.1 करोड़ डॉलर के ‘चुनावी आवंटन’ को किया रद्द, जानें पूरा मामला

गिद्ध गणना की प्रक्रिया

शीतकालीन गिद्ध गणना: यह गणना 17, 18, और 19 फरवरी 2025 को तीन दिनों तक की जाएगी। यह सुबह 7 बजे से शुरू होकर 8 बजे तक चलेगी। खासकर ऊंची चट्टानों और क्लिप्स वाले स्थानों पर गणना 9 बजे तक की जा सकेगी। इस गणना में केवल बैठे हुए गिद्धों की गिनती की जाएगी। Counting Vultures In MP

 ⁠

ग्रीष्मकालीन गिद्ध गणना: यह गणना 29 अप्रैल 2025 को की जाएगी। इस बार, अनुमान है कि गिद्धों की संख्या 12 हजार से अधिक हो सकती है, जबकि पिछले साल यह संख्या लगभग 11 हजार थी।

Read More : CM Mohan Yadav Tour : सीएम डॉ. मोहन यादव आज इन बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल

गिद्ध गणना के लिए प्रशिक्षण

Counting Vultures In MP : गिद्ध गणना के लिए सभी सर्कल और डिवीजन स्तर पर मास्टर ट्रेनर और प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है। इस प्रशिक्षण में 900 से अधिक वन अधिकारी, कर्मचारी, गिद्ध विशेषज्ञ और पक्षी प्रेमी शामिल हुए हैं। ये सभी गिद्धों की संख्या का सही आकलन करने के लिए तैयार हैं।

Read More : Prayagraj Boat Capsized: महाकुंभ में फिर बड़ा हादसा… संगम में पलटी श्रद्धालुओं से भरी नाव, NDRF ने 5 लोगों को सुरक्षित निकाला

गिद्धों की स्थिति का महत्व

Counting Vultures In MP : गिद्धों की गणना न केवल उनकी संख्या का आकलन करने के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह उनकी स्थिति का भी पता लगाने में मदद करेगा। गिद्धों की संख्या में वृद्धि या गिरावट उनके संरक्षण के प्रयासों की सफलता या असफलता को दर्शाती है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।