Attack on YouTuber Bhupendra Jogi: मशहूर यूट्यूबर पर जानलेवा हमला, हाथ-पीठ पर आए 40 टांके, बिग बॉस के ओटीटी शो में होना था ऑडिशन
Attack on YouTuber Bhupendra Jogi: मशहूर यूट्यूबर पर जानलेवा हमला, हाथ-पीठ पर आए 40 टांके, बिग बॉस के ओटीटी शो में होना था ऑडिशन YouTuber Bhupendra Jogi
Attack on YouTuber Bhupendra Jogi
Attack on YouTuber Bhupendra Jogi: भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल शहर के जाने माने यू ट्यूबर भूपेंद्र जोगी पर हमला हुआ है। 2 बदमाशों ने चलती बाइक पर अचानक हमला करके उसे घायल कर दिया। परिवार का दावा है, कि किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है, ना किसी से कोई विवाद है। वहीं, यूट्यूबर का कहना है कि उनको 2 बार मारने की कोशिश की गई।
दरअसल, यह हमला भोपाल के मालवीय नगर में हुआ है। पुलिस के अनुसार, दो बाइक सवार बदमाशों ने चेहरे पर नकाब पहनकर वारदात को अंजाम दिया है। घटना उस वक्त हुई जब भूपेंद्र अपनी दुकान से घर लौट रहा था। घायल भूपेंद्र गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती है। फिलहाल पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज करके जांच प्रारंभ कर दी है।
पुलिस के अनुसार, बरखेड़ी जोगीपुरा निवासी 38 वर्षीय भूपेंद्र जोगी की न्यू मार्केट में कपड़ों की दुकान है। वह यूट्यूब के लिए वीडियो बनाता है। उसकी प्रसिद्धि के चलते सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ढाई लाख से अधिक फालोवर हैं। हमले में घायल हुए यूट्यूबर का 15 मई के दिन मुंबई में बिग बॉस के ओटीटी शो के लिए ऑडिशन होने वाला था। यह उनका फाइनल ऑडिशन था।

Facebook



