भाजपा नेताओं में नहीं थम रही नाराजगी, विधानसभा चुनाव से पहले गिर सकते हैं तीन और बड़े विकेट
भाजपा नेताओं में नहीं थम रही नाराजगी, विधानसभा चुनाव से पहले गिर सकते हैं तीन और बड़े विकेट! Deepak Joshi May Be Join Congress
Purkhauti Samman Yatra of BJP will be taken out
भोपाल: Deepak Joshi May Be Join Congress कुलीनों का कुनबा कही जाने वाले BJP में नेताओं की नाराजगी थम नहीं रही। दीपक जोशी के कांग्रेस में जाने के ऐलान के बाद भंवर सिंह शेखावत और सत्यनारायण सत्तन ने भी बागी तेवर दिखाए हैं।
Read More: राजधानी में आज भी 7 ट्रेनें की गई रद्द, 9 ट्रेनों को किया गया रि-शेड्यूल
Deepak Joshi May Be Join Congress विधानसभा चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका लगने वाला है। दिवंगत पूर्व CM कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी ने पार्टी ने नाता तोड़ने का ऐलान कर दिया है। BJP में असंतुष्ट नेताओं की फेहरिस्त लंबी है।पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत और वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन भी इसी रेस में हैं।
नेताओं की नाराजगी सामने आई तो भोपाल से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मच गया। राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने दीपक जोशी से बात की। वहीं, कांग्रेसी खेमा खुश दिख रहा है। प्रदेश में करीब 6 महीने बाद चुनाव हैं, लेकिन 230 सीटों पर ऐसी उठापटक मची है, मानों अगले महीने ही वोटिंग होनी हो।

Facebook



