Diesel petrol shortage: राजधानी में बढ़ सकती है पेट्रोल-डीजल की किल्लत, शहर के करीब 10 पेट्रोल टैंक ड्राय, जानें क्या है वजह

Diesel petrol shortage: राजधानी में बढ़ सकती है पेट्रोल-डीजल की किल्लत, शहर के करीब 10 पेट्रोल टैंक ड्राय, जानें क्या है वजह

Diesel petrol shortage: राजधानी में बढ़ सकती है पेट्रोल-डीजल की किल्लत, शहर के करीब 10 पेट्रोल टैंक ड्राय, जानें क्या है वजह
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: October 26, 2022 9:09 am IST

Diesel petrol shortage: भोपाल। राजधानी भोपाल में आज से पेट्रोल की किल्लत बढ़ सकती है। बीपीसीएल के पेट्रोल पंप में हुए टैंकर ब्लास्ट हादसे के बाद जिला प्रशासन ने भौंरी बकनिया स्थित डिपो को जांच के लिए सील कर दिया है। इस घटना से नाराज टैंकर संचालकों ने रिलायंस जिपो से भी तोल नहीं उठाया। जिसकी वजह से मंगलवार को भी कई पेट्रोल पंप पर डीजल-पेट्रोल नहीं पहुंचा। बुधवार को सुबह टैंकर न पहुंचने की स्थिति में कई पेट्रोल पंप ड्राई होने की स्थिति में पहुंच सकते है।

ये भी पढ़ें- Tanker fire: टैंकर पलटने से लगी आग, 2 की मौत 23 घायल

टैंकर वर्कर्स के कई आरोप

Diesel petrol shortage: टैंकर वर्कर्स का आरोप है कि बीपीसीएल हादसे के लिए पूरी तरह से डिपो प्रबंधन जिम्मेदार है। प्रदेश टैंकर वर्कर्स का कहाना है कि डिपो में टैंकर ड्राइवर की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस डिसपेंस मशीन से टेंकरों को तेल दिया जा रहा था उसका कैलिबरेशन खराब था। गौरतलब है कि देर शाम तक करीब 10 पेट्रोल पंप ड्राइ हो चुके थे। लेकिन हालात ऐसे है कि आने वाले एक दो दिन तक लोगों को पेट्रोल-डीजल की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...