सीएम कमलनाथ से मिले दिग्विजय सिंह, भविष्य की रणनीति पर हुआ मंथन

सीएम कमलनाथ से मिले दिग्विजय सिंह, भविष्य की रणनीति पर हुआ मंथन

सीएम कमलनाथ से मिले दिग्विजय सिंह, भविष्य की रणनीति पर हुआ मंथन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: May 24, 2019 9:50 am IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद मध्यप्रदेश की स्थितियां बदल गईं है। चुनाव के दौरान और परिणामों के बाद बीजेपी की तरफ से लगातार इस बात को हवा दी जा रही है कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार गिर जाएगी और बीजेपी अपनी बहुमत साबित करेगी। इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का भी बयान सामने आया था।

ये भी पढ़ें- दर्जनों घरों पर टूटकर गिरा हाइटेंशन तार, बिजली कर्मियों की सतर्कता …

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद एक बार फिर राज्य सरकार पर कयास लगाए जाने लगे हैं। दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे धुरंधर चुनाव हार चुके हैं। ऐसे में कांग्रेस में गुटबाजी देखने मिल सकती है।इन सबसे इतर शुक्रवार को एक अलग ही स्थिति देखने को मिली जब कांग्रेस के महासचिव और भोपाल सीट से करारी शिकस्त झेलने वाले दिग्विजय सिंह ने सीएम कमलनाथ से मुलाकात की।

 ⁠

ये भी पढ़ें- रतलाम- झाबुआ सीट पर बीजेपी के गुमान सिंह डामोर ने दर्ज की शानदार जी…

सीएम हाउस में ये मुलाकात तकरीबन 20 मिनट चली। इस दौरान राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार मोना सुस्तानी भी मौजूद रहीं।
माना जा रहा आने वाले कुछ दिनों में मध्यप्रदेश में बदलने वाली परिस्थितियों पर चर्चा हुई। वहीं आज शाम 4 बजे दिग्विजयसिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। इस विषय पर भी चर्चा होने की उम्मीद है।


लेखक के बारे में