Doctor Teacher Protest News: विवादित नियुक्ति पर आग बबूला हुए डॉक्टर और शिक्षक! CM को सौंपा विरोध-पत्र, आज प्रदेशभर में आंदोलन का ऐलान

विवादित नियुक्ति पर आग बबूला हुए डॉक्टर और शिक्षक...Doctor Teacher Protest News: Doctors and teachers furious over controversial appointment


Reported By: Harpreet Kaur,
Modified Date: May 5, 2025 / 08:41 am IST
Published Date: May 5, 2025 8:41 am IST
HIGHLIGHTS
  • विवादित नियुक्ति पर आग बबूला हुए डॉक्टर
  • CM को सौंपा विरोध-पत्र, आंदोलन का ऐलान
  • आज प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन

भोपाल: Doctor Teacher Protest News: डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन (DME) के पद पर डॉ. अरुणा कुमार की नियुक्ति को लेकर प्रदेशभर के सरकारी और स्वशासी मेडिकल कॉलेजों में आक्रोश फैल गया है। इस नियुक्ति के विरोध में सोमवार दोपहर 1 बजे सभी 18 मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सा शिक्षक और जूनियर डॉक्टर धरना प्रदर्शन करेंगे।

Read More: T20 World Cup 2026: देश के क्रिकेट बोर्ड ने बदल दिया कप्तान.. अब ये धाकड़ बल्लेबाज संभालेगा टी-20 विश्वकप में टीम की कमान

Doctor Teacher Protest News: प्रदर्शन के दौरान सभी कॉलेजों में डीन कार्यालय के बाहर 15 मिनट तक शांतिपूर्ण धरना दिया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के नाम एक विरोध-पत्र संबंधित डीन को सौंपा जाएगा जिसमें डॉ. अरुणा कुमार की नियुक्ति को तत्काल निरस्त करने की मांग की गई है।

 ⁠

Read More: India-Japan Defence Talks: भारत-जापान की रणनीतिक दोस्ती को नई उड़ान, राजनाथ-नकातानी की हाई-लेवल बैठक आज

Doctor Teacher Protest News: विरोध का नेतृत्व प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन (PMTA) सहित सभी 18 शासकीय और स्वशासी मेडिकल कॉलेजों की मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन (MTA) के पदाधिकारियों और एग्जीक्यूटिव सदस्यों द्वारा किया जा रहा है। उनका आरोप है कि डॉ. अरुणा कुमार पहले ही कई विवादों में घिर चुकी हैं, और शासन ने उन्हें पूर्व में विभागाध्यक्ष और अधिष्ठाता पद के लिए उपयुक्त नहीं माना था।

Read More: CG Weather Update Today: प्रदेश के कई स्थानों में आज भी हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

Doctor Teacher Protest News: विरोध दर्ज कराते हुए पदाधिकारियों ने कहा की DME जैसे जिम्मेदार और संवेदनशील पद पर किसी विवादित व्यक्ति की नियुक्ति चिकित्सा शिक्षा की साख और संचालन पर सीधा असर डालेगी। शासन को किसी योग्य, निष्कलंक और वरिष्ठ चिकित्सक को यह पद देना चाहिए। MTA और JUDAs (जूडा) ने चेतावनी दी है कि जब तक यह आदेश वापस नहीं लिया जाता तब तक प्रदेशव्यापी आंदोलन जारी रहेगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।