ED Raid in MP: एमपी में ईडी की बड़ी कार्रवाई, फैक्ट्री संचालक के भोपाल समेत तीन ठिकानों पर मारा छापा, सुबह 5 बजे से जांच में जुटी टीम
ED Raid in MP: एमपी में ईडी की बड़ी कार्रवाई, फैक्ट्री संचालक के भोपाल समेत तीन ठिकानों पर मारा छापा, सुबह 5 बजे से जांच में जुटी टीम
ED Raid in MP| Photo Credit: IBC24
ED Raid in MP: भोपाल। छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग (IT) के बाद अब मध्यप्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बता दें कि, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल, मुरैना और सीहोर में जयश्री गायत्री फूड प्रायवेट लिमिटेड फैक्ट्री के मालिक के घर पर ED की टीम ने छापा मारा है।
Read More : IT Raid Big Update: रायपुर, गोंदिया समेत 22 ठिकानों पर आईटी की दबिश.. सत्यम बालाजी राइस मिल ग्रुप सहित इन ठिकानों पर जांच में जुटे सैकड़ों अधिकारी
बता दें कि, राजधानी भोपाल में जय श्री गायत्री फूड के मुख्यालय के साथ मुरैना में पनीर फैक्ट्री संचालक और सीहोर में भी पनीर फैक्ट्री संचालक के घर ED की रेड पड़ी है। बता दें कि, गायत्री फूड कम्पनी डेयरी प्रोडक्ट बनाते हैं। इनके डेयरी प्रोडक्ट कई देशों में जाते हैं। ED की टीम विदेशी निवेश सहित अन्य मामलों की जांच कर रही है।
Read More : OBC Reservation Latest News : 27 प्रतिशत OBC आरक्षण पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला.. खारिज की जनहित याचिका, राज्य सरकार से मांगा जवाब
आज सुबह टीम सुरक्षा बल के साथ मुरैना पहुंची और नरेंद्र मोदी और किसन मोदी के घर पर छापा मारा। बताया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी के घर के बाहर ताला लगा था। जिसके बाद दरवाजे का ताला तुड़वाया गया। इधर किसन मोदी के पारस विहार के घर पर ED की छापामार कार्रवाई की जा रही है। पिपलिया मीरा गांव के फैक्ट्री में भी चल दस्तावेजों की जांच पड़ताल रही है। बता दें कि, जय श्री गायत्री फूड कंपनी में पहले भी कई बार ED और कई जांच एजेंसियों के छापे पड़ चुके हैं।

Facebook



