MP Assembly Election 2023: बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को मिली होम वोटिंग की सुविधा, 87 साल के डॉक्टर ने मतदान को लेकर कही ये बात
MP Assembly Election 2023: बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को मिली होम वोटिंग की सुविधा, 87 साल के डॉक्टर ने मतदान को लेकर कही ये बात
Home Voting Facility
बृजेश जैन, भोपाल:
Home Voting Facility: मध्यप्रदेश में आमजन भले ही 17 नवंबर को वोट डालेंगे, लेकिन 80 साल से अधिक के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं की वोटिंग शुरू हो गई। इस बार घर पर पहुंचकर की इनका मत लिया जा रहा है। ऐसे बुजुर्ग लोगों को आयोग ने होम वोटिंग की नई सुविधा दी है और वोटिंग के बाद ऐसे बीमार और बुजुर्ग मतदाताओं में अलग ही खुशी देखने मिली है।
उम्मीद ही नहीं थी कि मतदान करुंगी
डॉक्टर आर के बिसारिया जो कि 87 साल के है और बीमारी के चलते एक निजी अस्पताल में भर्ती है उनका कहना है कि मुझे उम्मीद ही नहीं थी कि मैं मतदान कर पाऊंगा पर निर्वाचन आयोग की वजह से में अपना मत भी दे पाया और वो भी गुप्त रूप से वही उनके पुत्र जो अमेरिका में रहते है उनका कहना है कि भारत में ही ऐसा देखा है।
Home Voting Facility: जबकि अमेरिका में भी मतदान होते है लेकिन इस तरह से फ़ोटो लगी मतदाता सूची वहां नहीं होती साथ ही किसी प्रकार का परिचय पत्र भी वहां नहीं दिखाना पड़ता जिससे अक्सर फर्जी मतदान के आरोप लगते हैं और भारत में आयोग की ये पहल काफी प्रभावित करती है।

Facebook



