Engineering in Hindi Medium: MBBS के बाद अब ENGINEERING की पढ़ाई भी होगी हिंदी में, 6 ब्रांचों के लिए में नवंबर से शुरू हो रही सुविधा…जानें

Engineering in Hindi Medium After MBBS, now engineering studies will also be done in Hindi MBBS के बाद अब ENGINEERING की पढ़ाई भी होगी हिंदी में, 6 ब्रांचों के लिए में नवंबर से शुरू हो रही सुविधा

Engineering in Hindi Medium: MBBS के बाद अब ENGINEERING की पढ़ाई भी होगी हिंदी में, 6 ब्रांचों के लिए में नवंबर से शुरू हो रही सुविधा…जानें

Engineering Study in hindi

Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: October 26, 2022 12:04 pm IST

Engineering in Hindi Medium भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार के हिंदी में MBBS की पढ़ाई शुरू करने के फैसले ने शिक्षा व्यस्था में एक बड़ा रेवैल्यूएशन ले आया हैं। जो विद्यार्थी हिंदी माध्यम से 12 तक की शिक्षा प्राप्त करते हैं। उनके लिए एमबीबीएस की पढ़ाई अंग्रेजी में शुरू कर पाना थोड़ा कठिन होता हैं। सरकार की इस व्यवस्था को लाने के बाद राज्य के सारे महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों में अब अंग्रेजी माध्यम ही अकेला पढ़ाई का माध्यम नहीं रह गया हैं। छात्र अपनी स्वेच्छा से अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। ठीक यही समस्या ENGINEERING को लेकर भी देखी जा रही थी। जिसके लिए सरकार ने एक और कदम आगे बढ़ाते हुए इंजीनियरिंग की 6 ब्रांचों की पढ़ाई हिंदी में कराने का निर्देश जारी कर दिया हैं।

Read More: शक्तिशाली भूकंप से हिली यहां की धरती, कई लोग हुए घायल, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बंद
प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए जारी की हिंदी माध्यम की सुविधा

Engineering in Hindi Medium हिंदी माध्यम में इंजीनियरिंग  की पढ़ाई करने की सुविधा सिर्फ पहले सेमेस्टर के विद्यार्थियों की दी जा रही हैं। सरकार धीरे धीरे पूरे पाठ्यक्रम को हिंदी में लाने की भी बात कही हैं। फर्स्ट इयर के छात्रों के लिए यह नए सत्र जो कि नवंबर से शुरू होने जा रहा हैं। उसके माध्यम से प्रारंभ की जाएगी। फिलहाल ये सुविधा सिर्फ 6 ब्रांच के लिए शुरू की जा रही हैं। सरकार ने अगले महीने ही पूरी तैयारी के साथ ये व्यवस्था पूरे इंजीनियरिंग संस्थानों में लागू होगी।

 ⁠

read More: ग्रामीण बैंक में लगी भीषण आग, जलकर खाक हुआ जरुरी समान

इन ब्रांच की हिंदी में किताब उपलब्ध

Engineering in Hindi Medium प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार इंजीनियरिंग के 6 ब्रांच की पढ़ाई हिंदी में कराए जाने का प्रावधान रखा हैं। जिसमें मैकेनिकल , इलेक्ट्रिकल, सिविल और कंप्यूटर साइंस के साथ दो अन्य ब्रांच शामिल हैं। सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इन ब्रांचों की हिंदी माध्यम में किताबें उपलब्ध करा दी गई हैं। जो कि नवंबर महीने से पाठ्यक्रम के हिसाब से मान्य मानी जाएंगी।

Read More: ग्रामीण बैंक में लगी भीषण आग, जलकर खाक हुआ जरुरी समान


लेखक के बारे में