Fire in tant: राजधानी में छठ पूजा के दौरान हुई आतिशबाजी से लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
Fire in tant: राजधानी में छठ पूजा के दौरान हुई आतिशबाजी से लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक, आग पर पाया काबू
Fire in tant: भोपाल। राजधानी भोपाल के अवधपुरी थाना क्षेत्र में अचानक आग लग गई। दरअसल यहां छठ की पूजा चल रही थी इसी दोरान बम-पटाखे फोड़े जा रहे थे। पटाखे की आग से अचामक से टेंट गोडाउन में आग लग गई। बम पटाखे से लगी आग से गोडाउन का लाखों का सामान जलकर राख हो गया। तो वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगर निगम की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। फिलहाल अभी तक इस हादसे में किसी को हताहात होने की खबर नहीं है।

Facebook



