Face To Face Madhya Pradesh: धार में जबरिया ‘धर्मांतरण’..अब रण और भीषण! सरकारी तंत्र की नाक के नीचे आखिर कैसे हो रहे धर्मांतरण?
Face To Face Madhya Pradesh: धार में जबरिया 'धर्मांतरण'..अब रण और भीषण! सरकारी तंत्र की नाक के नीचे आखिर कैसे हो रहे धर्मांतरण?
Face To Face Madhya Pradesh। Image Credit: IBC24
भोपाल।Face To Face Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश लगातार धर्मांतरण कराने वाले नेटवर्क के निशाने पर हैं। आदिवासी इलाके ही नहीं बल्कि मैदानी क्षेत्रों में भी ये जाल फैल रहा है । धार में एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है जहां धर्मांतरण से मना करने वाले शख्स के साथ मारपीट की जा रही है। ठीक सुना आपने धार जिले के राजगढ़ में क्रिसमस के मौके पर ईसाई धर्म स्वीकार नहीं करने पर 2 युवको की पिटाई कर दी गई। जिन युवको के साथ मारपीट हुई उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग वहां पर टेंट लगाकार धर्मांतरण करा रहे थे और जब उन्होंने मना किया तो मौके पर मौजूद कुछ लोगो ने उन्हें पीट दिया पीड़ित युवकों और पुलिस का क्या कहना है।
धार जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर राजगढ़ में ईसाई धर्म स्वीकार नहीं करने के कारण दो युवको की पिटाई करने का मामला सामने आया है, दोनों युवको ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की राजगढ़ चर्च में धर्मांतरण की कराया जा रहा था वहा मौजूद दोनों युवाओ ने जब ईसाई धर्म अपनाने से मना किया तो उनकी पिटाई कर दी गयी, यह मामला सामने आने के बाद प्रदेश में इस मुद्दे को लेकर सियासत भी गर्म हो गयी है, बीजेपी ने प्रदेश में लगातार धर्मांतरण होने के आरोप लगाए है वही बीजेपी प्रदेश में सख्त कानून होने की बात कह रही है।
धार जिले के राजगढ़ में ईसाई धर्म स्वीकार नहीं करने को लेकर दो युवको की पिटाई करने का मामला सामने आया है, दरअसल धार जिला मुख्यालय से 40 कि.मी. दुर राजगढ मे क्रिसमस के अवसर पर ईसाई धर्म स्वीकार नही करने पर दो युवकों अमर सिंह और मुकेश के साथ कुछ लोगो द्वारा मारपीट की गईं, जिन युवको के साथ मारपीट हुई उन्होंने आरोप लगाया की कुछ लोगो के द्वारा धर्मांतरण कराया जा रहा था और जब उन्होंने मना किया तो मौके पर मौजूद कुछ लोगो के द्वारा उनकी पिटाई कर दी गयी घटना सामने आने के बाद इस पर राजनीती भी शुरू हो गयी है, कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की प्रदेश में धर्मांतरण के मामले लगातार सामने आ रहे है लेकिन सरकार इन्हे रोकने में असफल साबित हो रही है
Face To Face Madhya Pradesh: वहीं कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने कहा है की प्रदेश में मोहन सरकार है और धर्मांतरण के मुद्दों पर सख्त कार्रवाई भी हो रही है, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने कहा की मोहन यादव सरकार प्रदेश में सख्त कार्रवाई कर रही है, प्रदेश में धर्मांतरण को लेकर कानून भी बना हुआ है और कानून के अंतर्गत ही ऐसे मामलो पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



