विस चुनाव से पहले बीजेपी की बल्ले-बल्ले.., पूर्व न्यायाधीश ने थामा बीजेपी का दामन 

Former judge Prakash Uike joined BJP विस चुनाव से पहले बीजेपी की बल्ले-बल्ले.., पूर्व न्यायाधीश ने थामा बीजेपी का दामन 

विस चुनाव से पहले बीजेपी की बल्ले-बल्ले.., पूर्व न्यायाधीश ने थामा बीजेपी का दामन 

Former judge Prakash Uike joined BJP

Modified Date: July 27, 2023 / 02:27 pm IST
Published Date: July 27, 2023 2:27 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कुछ महीनों में ही विधानसभा चुनाव होने वाले है। ऐसे में इस साल प्रदेश में अपना कब्जा करने के लिए राजनीतिक पार्टियां भी जोरदार तैयारी कर रही है। इसी बीच बीजेपी के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। पूर्व न्यायाधीश प्रकाश उइके ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। उनके साथ-साथ वनवासी कल्याण परिषद के सोहन सिंह ने भी BJP की सदस्यता ली है।

READ MORE: ‘पहिली पइसा दे तब उतरहूं..’ खपरैल की छत पर चढ़ी 4 साल की मासूम बच्ची, जमकर वायरल हो रहा वीडियो 

BJP संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने उन्हे पार्टी की सदस्यता दिलाई है। बता दे कि पूर्व न्यायाधीश प्रकाश उइके छिंदवाड़ा जिले की पांढुर्ना तहसील के रहने वाले हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 ⁠

 

 

 


लेखक के बारे में