Govt Teacher Salary Hike: प्रदेश के लाखों शिक्षकों की बल्ले-बल्ले! चतुर्थ समयमान वेतनमान को मिली मंजूरी, अब हर महीने मिलेंगे इतने हजार रुपए ज्यादा, कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर
Govt Teacher Salary Hike: प्रदेश के लाखों शिक्षकों की बल्ले-बल्ले! चतुर्थ समयमान वेतनमान को मिली मंजूरी, अब हर महीने मिलेंगे इतने हजार रुपए ज्यादा, कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर Mohan Cabinet ke Faisle
Govt Teacher Salary Hike/Image Source: IBC24
- शिक्षकों के लिए खुशखबरी
- चतुर्थ समयमान वेतनमान को मिली मंजूरी
- हर महीने मिलेंगे 5 हजार ज्यादा
भोपाल: Govt Teacher Salary Hike: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में मोहन कैबिनेट की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की गई। इस कैबिनेट बैठक में लाखों शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर समाने आई है। बैठक में चतुर्थ समयमान वेतनमान को मंजूरी मिली है।
1.25 लाख शिक्षकों की सैलरी बढ़ी (MP Teacher Salary Increase)
Govt Teacher Salary Hike: मोहन कैबिनेट ने प्रदेश के शिक्षकों को चतुर्थ समयमान वेतनमान देने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। इस फैसले से प्रदेश के करीब 1 लाख 25 हजार शिक्षकों को लाभ मिलेगा और उनके वेतन में हर माह 4 से 5 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही कैबिनेट ने संदीपनी विद्यालय योजना के द्वितीय चरण में 200 नए विद्यालयों की स्थापना के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। इस परियोजना पर करीब 36,060 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस निर्णय से प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के विस्तार को बल मिलेगा।
कैबिनेट का बड़ा तोहफा (Mohan Cabinet Decisions)
Govt Teacher Salary Hike: इसके साथ ही कैबिनेट ने राजगढ़ जिले की मोहनपुरा सिंचाई परियोजना के विस्तारीकरण के लिए 396 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। इसके साथ ही रायसेन जिले की सुल्तानपुर सिंचाई परियोजना के लिए 115 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति को भी हरी झंडी दी गई है। वहीं, रायसेन जिले की बारना सिंचाई परियोजना के लिए 386 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति के प्रस्ताव को भी कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है।

Facebook


