HuT संदिग्ध आतंकी की रिमांड खत्म, 3 लेयर सुरक्षा व्यवस्था के बीच NIA कोर्ट में ATS करेगी पेश

HuT aatanki ki peshi aaj HuT संदिग्ध आतंकी गिरफ्तारी मामला, सभी आतंकियों की NIA कोर्ट में पेशी आज, आज समाप्त हो रही है आतंकियों की रिमांड

HuT संदिग्ध आतंकी की रिमांड खत्म, 3 लेयर सुरक्षा व्यवस्था के बीच NIA कोर्ट में ATS करेगी पेश

HuT aatanki ki peshi aaj

Modified Date: May 24, 2023 / 09:18 am IST
Published Date: May 24, 2023 9:18 am IST

HuT aatanki ki peshi aaj: भोपाल। आज इस्लामिक संगठन हिब्ज-उत-तहरीर HuT के 16 संदिग्ध आतंकियों की रिमांड ख़त्म हो रही है। संदिग्ध आतंकियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। 10 संदिग्ध आतंकियों को पुलिस रिमांड के बाद आज कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में पेश किया जाएगा। जबकि 6 संदिग्ध आतंकियों की रिमांड खत्म होने के बाद 19 मई को उन्हें जेल भेज दिया गया था।

HuT aatanki ki peshi aaj: आतंकियों पर यूएपी सहित कई धाराओं में मामला दर्ज है। इसमें 10 सदस्य भोपाल, एक छिंदवाड़ा और 5 तेलंगाना हैदराबाद से गिरफ्तार हुए थे। भोपाल के ऐशबाग थाना इलाके के बाग उमराव दूल्हा, जवाहर कॉलोनी और बाग फरहत अफजा से धरपकड़ की गई थी। आज सभी आतंकियों को 3 लेयर सुरक्षा व्यवस्था के बीच ATS कोर्ट में पेश करेगी।

ये भी पढ़ें- भीषण गर्मी के बीच लोगों की बढ़ेगी परेशान, आज इन इलाकों ने नहीं होगी बिजली सप्लाई, इतने बजे तक रहेगा पावर कट

 ⁠

ये भी पढ़ें- प्रमोशन और नौकरी के बन रहे शुभ योग, इन राशियों में शानि देव होंगे वक्री, बनाएंगे त्रिकोण राजयोग

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...