Ijtima 2025: 78वां आलमी तबलीगी इज्तिमा आज से, राजधानी में 12 लाख जायरीन के बीच सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था, कभी भी हो सकती है किसी की भी चेकिंग, पर क्यों ?

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के ईटखेड़ी में आज फज्र की नमाज के बाद 78वां आलमी तबलीगी इज्तिमा शुरू होने जा रहा है। यह विश्वस्तरीय धार्मिक आयोजन 14 से 17 नवंबर तक चलेगा

  •  
  • Publish Date - November 14, 2025 / 08:06 AM IST,
    Updated On - November 14, 2025 / 08:08 AM IST

ijtima 2025/ image source: X

HIGHLIGHTS
  • 78वां आलमी तबलीगी इज्तिमा भोपाल में आज से शुरू।
  • 12 लाख जायरीन शामिल होने की संभावना।
  • सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, रेंडम बम चेकिंग और मेटल डिटेक्टर तैनात।

Ijtima 2025: भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के ईटखेड़ी में आज फज्र की नमाज के बाद 78वां आलमी तबलीगी इज्तिमा शुरू होने जा रहा है। यह विश्वस्तरीय धार्मिक आयोजन 14 से 17 नवंबर तक चलेगा और इसमें करीब 12 लाख जायरीन के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। आयोजन इस बार पहले से कहीं बड़ा और अधिक व्यवस्थित बनाया गया है। कुल 600 एकड़ में फैलते इस आयोजन में 120 एकड़ में मुख्य पंडाल, 350 एकड़ में पार्किंग और शेष क्षेत्र इज्तिमा से जुड़ी अन्य सुविधाओं के लिए तैयार किया गया है।

दिल्ली में हुए धमाके के बाद कड़ी सुरक्षा

Ijtima 2025: विशेष रूप से सुरक्षा को लेकर भारी इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली में हुए हालिया विस्फोट की पृष्ठभूमि को देखते हुए रेलवे स्टेशन से लेकर इज्तिमा स्थल तक हर जगह सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है। भोपाल के आईजी अभय सिंह ने बताया कि यह एक अंतरराष्ट्रीय आयोजन है, इसलिए सुरक्षा, ट्रैफिक और इमरजेंसी रिस्पॉन्स के लिए सभी एजेंसियां मिलकर कार्य कर रही हैं।

इज्तिमा में हर दिन चार तकरीरें होंगी, फज्र, जोहर, असर और मगरिब के बाद। तकरीरों में धार्मिक संदेश, सामाजिक सुधार और उम्मत की बेहतरी से जुड़े विषय शामिल होंगे। कमेटी सदस्य डॉ. उमर हफीज़ ने कहा, “हर तकरीर तय समय पर होगी और जायरीन इसे सीधे सुन सकेंगे। वक्ताओं के नाम पहले से घोषित नहीं किए जाते हैं, ताकि कार्यक्रम में अनुशासन और पारदर्शिता बनी रहे।”

रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा

Ijtima 2025: सुरक्षा के लिहाज से स्टेशन और इज्तिमा स्थल पर विशेष उपाय किए गए हैं। जीआरपी ने पहली बार रेंडम BD & DS (Bomb Detection and Disposal Squad) चेकिंग शुरू की है। स्टेशन के प्लेटफॉर्म, पार्किंग एरिया और मालखानों में रोजाना दो बार तलाशी ली जाएगी। हाल ही में टीम ने 250 से 300 वाहनों की जांच भी की।

रेलवे स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वारों पर HHMD (हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर) और DFMD (डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर) लगाए गए हैं। जीआरपी एसपी राहुल लोढ़ा ने बताया कि इज्तिमा के दौरान रोजाना दो बार अलग-अलग जगहों पर रेंडम चेकिंग की जाएगी, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

आयोजन स्थल पर पार्किंग, खाने-पीने और प्राथमिक चिकित्सा की सुविधाओं को भी व्यापक रूप से व्यवस्थित किया गया है। ट्रैफिक की सुचारू व्यवस्था के लिए अधिकारियों ने कई मार्गों को अलग-अलग स्लॉट में खोलने और बंद करने की योजना बनाई है। जैसे ही फज्र की नमाज के बाद इज्तिमा शुरू होगी, पूरे भोपाल में सुरक्षा, अनुशासन और धार्मिक अनुशासन का विशेष वातावरण देखने को मिलेगा।

इन्हें भी पढ़ें :-

Bihar Chunav Result Live: कुछ ही देर में शुरू होगी मतगणना, कई दिग्गजों की साख लगी दांव पर, यहां जानें बिहार चुनाव के ताजा अपडेट

Bihar Chunav Result 2025 Live Updates: क्या तेजस्वी यादव लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक? राघोपुर विधानसभा सीट पर हाई‑वोल्टेज मुकाबला, शुरुआती रुझान जल्द

इज्तिमा कब और कहाँ शुरू होगा?

78वां आलमी तबलीगी इज्तिमा भोपाल के ईटखेड़ी में आज फज्र के बाद शुरू होगा और यह 14 से 17 नवंबर तक चलेगा।

कितने जायरीन शामिल होने की संभावना है?

इस बार लगभग 12 लाख जायरीन के शामिल होने की संभावना है।

सुरक्षा के क्या इंतजाम किए गए हैं?

रेलवे स्टेशन और इज्तिमा स्थल पर HHMD और DFMD डिटेक्टर लगाए गए हैं, रेंडम BD & DS चेकिंग होगी, और पुलिस/सेंट्रल बल हर दिन निगरानी करेंगे।