पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी, अब हफ्ते में एक दिन मिलेगी छुट्टी, आदेश हुआ जारी
MP Police get Weekly Off मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल, पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश के आदेश जारी, PHQ ने जारी किया आदेश
MP Police get Weekly Off
MP Police get Weekly Off: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। जिसे लेकर सभी पार्टियां सभी वर्गों को साधने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में सरकार की ओर से पिछले 1 महीने में सरकारी कर्मचारियों को लेकर सरकार की कई तरह की घोषणाएं हुईं और उनको कई सौगातें भी दी गईं। लेकिन अब सरकार की और से पुलिसकर्मियों को एक और बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। राज्य पुलिसकर्मियों को सोमवार से साप्ताहिक अवकाश मिलेगा।
साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था लागू होगी
MP Police get Weekly Off: बता दें कि शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना ने निर्देश दिए हैं कि मध्य प्रदेश के पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को सोमवार से साप्ताहिक अवकाश मिलेगा। बता दें कि यह फैसला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की हाल ही में राज्य के पुलिस कर्मियों को छुट्टी देने की घोषणा के बाद में लिया गया है। सोमवार से रोस्टर प्रणाली को सभी जिलों में प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, डिलीवरी कराने पहुंची 80 महिलाएं मिली HIV पॉजिटिव

Facebook



