SAGE University: सेज यूनिवर्सिटी की “क्लास” प्रोग्राम को इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने सराहा, मिलेंगे रोज़गार के बेहतर अवसर
Sage University: आईआईटी, आईआईएम, आइसर जैसे देश के प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ने के इच्छुक छात्रों को अब सेज यूनिवर्सिटी के "क्लास" प्रोग्राम्स में वही करिकुलम व सुविधाएं मिल सकेगी।
Sage University courses
- सेज यूनिवर्सिटी इंदौर को टाइम्स ग्लोबल रैंकिंग में जगह
- स्टूडेंट्स को योग्यता के आधार पर विदेश में इंटर्नशिप के अवसर
- सभी कोर्स विश्व के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानो से अनुबंधित
भोपाल: Sage University courses , सेज यूनिवर्सिटी अपने इंडस्ट्री रेडी पाठ्यक्रम, रिसर्च आधारित शिक्षण प्रशिक्षण से आज देश में तेज़ी से उभरती यूनिवर्सिटी बन चुकी है। सेज यूनिवर्सिटी इंदौर को हाल में टाइम्स ग्लोबल रैंकिंग में जगह मिली, ये गौरव पाने वाली ये प्रदेश की पहली यूनिवर्सिटी बन चुकी है। आईआईटी, आईआईएम, आइसर जैसे देश के प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ने के इच्छुक छात्रों को अब सेज यूनिवर्सिटी के “क्लास” प्रोग्राम्स में वही करिकुलम व सुविधाएं मिल सकेगी।
CLAS (Centre for Liberal and Advanced Studies) प्रोग्राम्स में स्टूडेंट्स इंडस्ट्री, इनोवेशन व फ्यूचर के हिसाब से तैयार किये गए कोर्सेस में पढ़ने का अवसर मिलेगा। ये सभी कोर्स विश्व के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानो से अनुबंधित हैं। जिसमे बी.टेक, मैनेजमेंट , डिज़ाइन , फार्मा, साइंस आदि करियर रेडी कोर्स करिकुलम के माध्यम से स्टूडेंट्स को बेहतर करियर के विकल्प मिल रहे है।
AI आधारित 85 से अधिक कोर्सेस उपलब्ध
Sage University courses , सेज यूनिवर्सिटी में AI आधारित 85 से अधिक कोर्सेस उपलब्ध है। स्टूडेंट्स को योग्यता के आधार पर विदेश में इंटर्नशिप के अवसर भी मिल सकते हैं। सेज यूनिवर्सिटी के चांसलर इंजी संजीव अग्रवाल ने बताया कि यूनिवर्सिटी आज SAGE छात्रों को सिर्फ़ पढ़ा नहीं रही—वो उन्हें आने वाले कल का लीडर, इनोवेटर और चेंजमेकर बना रही है। सत्र 2025 में एडमिशन आरंभ हो चुके हैं।

Facebook



