ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे राघोगढ़ का दौरा, 16 अप्रैल को पहुंचेंगे राजगढ़

ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे राघोगढ़ का दौरा, 16 अप्रैल को पहुंचेंगे राजगढ़
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: April 12, 2022 9:22 am IST

भोपाल :  केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के राघोगढ़ का दो दिवसीय दौरा करेंगे। वो 16 अप्रैल को राजगढ़ पहुंचेंगे। इस दौरान अधिकारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे ।

दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है । उन्होंने आगरा से ग्वालियर तक के राष्ट्रीय राजमार्ग को 6-लेन के एक्सप्रेस-वे के रूप में विकसित करने , आबादी वाले क्षेत्रों में फ्लाईओवर या बाईपास बनाने और आगरा में यमुना एक्सप्रेस-वे से सीधा जोड़ने का भी अनुरोध किया है।

Read More: सबके राम…फिर क्यों संग्राम…मजहबी आग को रोकने क्या है सरकार का प्लान?

 ⁠

पिछड़ा वर्ग वित्त आयोग निगम के अध्यक्ष रघुराज कंसाना ने बताया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया से समय-समय पर भाजपा के नेता नेशनल हाईवे 44 को आगरा से लेकर ग्वालियर तक सिक्स लेन करने की मांग करते रहते थे, जिस पर से उन्होंने आगरा से लेकर ग्वालियर तक 6-लेन एक्सप्रेसवे बनाने की मांग केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की है.

Read More: खैरागढ़ मौन…जीतेगा कौन… 16 अप्रैल को होगा खुलासा कि आखिर क्या चल रहा जनता के मन में

रघुराज कंसाना ने बताया कि मुरैना जिले में शिकारपुर लाल और और बामोर में फ्लाईओवर और मुरैना शहर में रिंग रोड बनाने के लिए भी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मांग की है.


लेखक के बारे में