MP Cabinet Decisions: ब्रेस्ट कैंसर की जांच के लिए स्पेशल कैम्प.. मृदा परीक्षण के लिए देश के हर जिले में भेजे जायेंगे वैज्ञानिक.. पढ़ें डॉ मोहन कैबिनेट के अहम फैसले
कृषि क्षेत्र में एक और बड़ी पहल करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर अब देश के हर जिले में ICAR (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद) के चार-चार वैज्ञानिक भेजे जाएंगे। ये वैज्ञानिक मिट्टी की जांच करने के साथ-साथ पर्यावरण अनुकूल खेती को बढ़ावा देने पर काम करेंगे।
Madhya Pradesh Cabinet Decisions in Hindi || Image- IBC24 News File
- किसान आय दोगुनी करने हेतु किसान समागम आयोजित, कृषि उद्योगों पर चर्चा
- 29-30 मई को महिला स्वास्थ्य शिविर, ब्रेस्ट कैंसर जांच पर विशेष फोकस
- हर जिले में ICAR के 4 वैज्ञानिक भेजेगी सरकार, मिट्टी जांच व जैविक खेती को बढ़ावा
Madhya Pradesh Cabinet Decisions in Hindi: भोपाल: मध्य प्रदेश के कैबिनेट की बैठक संपन्न हो गई है, जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए। कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए राज्य सरकार ने 26 मई को किसान समागम का आयोजन किया था, जिसमें कृषि आधारित उद्योगों के प्रस्तावों पर चर्चा हुई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2047 के विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने के निर्देशों के अनुसार, मध्य प्रदेश सरकार उद्योग-आधारित योजनाएं बना रही है। इसके अलावा, टियर-2 और टियर-3 शहरों के विकास के लिए भी विशेष योजनाएं तैयार की जा रही हैं।
Madhya Pradesh Cabinet Decisions in Hindi: 3 जून को पचमढ़ी में मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की अगली बैठक होगी, जो स्वतंत्रता सेनानी राजा भभूत सिंह की स्मृति में आयोजित की जाएगी।
महिला स्वास्थ्य को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए सरकार ने 29 मई को सभी जिलों में और 30 मई को ब्लॉक स्तर पर महिला स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है। इन शिविरों में विशेष रूप से महिलाओं की ब्रेस्ट कैंसर जांच की जाएगी और उन्हें इस बीमारी के प्रति जागरूक किया जाएगा।
Madhya Pradesh Cabinet Decisions in Hindi: कृषि क्षेत्र में एक और बड़ी पहल करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर अब देश के हर जिले में ICAR (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद) के चार-चार वैज्ञानिक भेजे जाएंगे। ये वैज्ञानिक मिट्टी की जांच करने के साथ-साथ पर्यावरण अनुकूल खेती को बढ़ावा देने पर काम करेंगे।

Facebook



