मप्र: 19 बार जमानत जब्त होने के बावजूद ‘इंदौरी धरतीपकड़’ ने 20वीं बार भरा पर्चा

मप्र: 19 बार जमानत जब्त होने के बावजूद ‘इंदौरी धरतीपकड़’ ने 20वीं बार भरा पर्चा

  •  
  • Publish Date - April 18, 2024 / 05:10 PM IST,
    Updated On - April 18, 2024 / 05:10 PM IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), 18 अप्रैल (भाषा) हर बार जमानत गंवाने के बावजूद चुनाव लड़ने को लेकर अपने अडिग हौसले के कारण ‘इंदौरी धरतीपकड़’ के नाम से मशहूर परमानंद तोलानी (63) ने इंदौर सीट पर 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को पर्चा भरा। इसके साथ ही वह एक बार फिर चुनावी दौड़ में शामिल हो गए।

पेशे से रीयल एस्टेट कारोबारी तोलानी ने इंदौर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। उन्होंने संवाददाताओं को बताया,’मैं 20वीं बार चुनाव लड़ने जा रहा हूं। गुजरे 35 साल के दौरान हुए अलग-अलग चुनावों में लगातार 19 बार मेरी जमानत जब्त हो चुकी है।’’

तोलानी ने दावा किया कि वह आठ बार लोकसभा चुनाव और आठ बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं तथा तीन बार महापौर पद के लिए नगरीय निकाय चुनावों में भी किस्मत आजमा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि वह एक बार अपनी पत्नी लक्ष्मी तोलानी को भी नगर निकाय चुनाव में उतार चुके हैं क्योंकि तब महापौर का पद महिला उम्मीदवार के लिए आरक्षित कर दिया गया था।

63 वर्षीय उम्मीदवार ने कहा,‘‘चुनावों में हर बार जमानत जब्त होने से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मुझे इंदौर के मतदाताओं पर पूरा भरोसा है। वे आज नहीं, तो कल मुझे चुनाव जरूर जिताएंगे।’’

तोलानी के मुताबिक, वह चुनाव लड़ने की अपनी खानदानी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शहर में एक प्रिंटिंग प्रेस चलाने वाले उनके पिता मेठाराम तोलानी ने अपने जीवनकाल में 30 साल तक लगातार अलग-अलग चुनाव लड़े थे।

तोलानी ने बताया कि वर्ष 1988 में उनके पिता के निधन के बाद 1989 से उन्होंने खुद चुनाव लड़ना शुरू कर दिया था।

भाषा हर्ष संतोष

संतोष