Reported By: Vivek Pataiya
,School will Open from 18 June
भोपाल।School Summer Vacation: देशभर में भीषण गर्मी ने लोगों की हालत ख़राब कर दी है। लगातार बढ़ते तापमान को देखते हुए मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी प्राइवेट और सरकरी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। हर साल नया शिक्षा सत्र चालू होने से पहले सभी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए मुख्य रूप से गर्मियों की छुट्टियों का आयोजन करवाया जाता है। ऐसे में गर्मी की ये छुट्टियां डेढ़ महीने तक रहेगी। प्रदेशभर में 15 जून से स्कूल दोबारा खुलेंगे। इसके साथ ही स्टूडेंट्स के अलावा टीचर्स के लिए भी ग्रीष्कालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है। इस छुट्टी के दौरान बच्चों को प्रोजेक्ट वर्क भी दिया जाएगा।
बता दें कि देश भर के लगभग सभी राज्यों के स्कूलों में विद्यार्थियों के मुख्य परीक्षाएं पूरी हो चुकी है। अब सभी स्कूलों तथा शिक्षा केंद्रों के द्वारा विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम तैयार किए जा रहे हैं ऐसे में इन दिनों हर वर्ष नया शिक्षा सत्र चालू होने से पहले सभी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में आज से गर्मियों की छुट्टी शुरू हो चुकी है। जिससे स्कूली बच्चों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।
School Summer Vacation: बता दें कि कुछ दिनों पहले बच्चों की गर्मी छुट्टी को लेकर अभिभावक और संगठन ने आवाज़ उठाई थी। जिसे ध्यान में रखते हुए अब डेढ़ माह की छुट्टी के बाद 15 जून से फिर से स्कूल खुलेंगे। वहीं इन छुट्टियों के दौरान बच्चों को प्रोजेक्ट वर्क दिया जाएगा।