mahakaal corridor inauguration: “सरकार नहीं चाहती कांग्रेसियों को कार्यक्रम में बुलाना”, आमंत्रण पत्र को लेकर नाराज हुए नेता प्रतिपक्ष
mahakaal corridor inauguration: "सरकार नहीं चाहती कांग्रेसियों के कार्यक्रम में बुलाना", आमंत्रण पत्र को लेकर नाराज हुए नेता प्रतिपक्ष
MP nursing college news
mahakaal corridor inauguration: भोपाल। कल मध्य प्रदेश में दिवाली जैसा माहौल होने वाल है। दरअसल, बाबा महाकाल की नगरी में बने श्री महाकाल लोक का कल उद्धाटन होने जा रहा है। जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल उज्जैन आ रहे है। इस कार्यक्रम के लिए सीएम शिवराज ने प्रदेश की जनता को आमंत्रित किया है। साथ ही इस कार्यक्रम का साक्षी बनने की अपील की है। लेकिन अब निमंत्रण को लेकर विपक्ष ने नाराजगी जताई है। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने आमंत्रण को लेकर कहा कि उज्जैन कार्यक्रम में सरकार कांग्रेसियों को बुलाना नहीं चाहती। आमंत्रण के नाम पर अपमान किया जा रहा है। इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि सरकार ने सिर्फ औपचारिकता के लिए आमंत्रण पत्र भेजे है। ऐसे आमंत्रण पर तो गोविंद सिंह नहीं जाएगा।

Facebook



