Mahakumbh CM Mohan Yadav’s Appeal : MP से प्रयागराज जाने वाली हर सड़क जाम, महाकुंभ में जाने वालों से CM मोहन यादव को करनी पड़ी खास अपील

MP से प्रयागराज जाने वाली हर सड़क जाम...Mahakumbh CM Mohan Yadav's Appeal: Every road going from MP to Prayagraj is jammed


Reported By: Vivek Pataiya,
Modified Date: February 10, 2025 / 02:19 pm IST
Published Date: February 10, 2025 2:19 pm IST
HIGHLIGHTS
  • प्रयागराज जाने वाली हर सड़क जाम
  • रीवा से प्रयागराज मार्ग पर लगातार वाहनों का दबाव
  • मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रशासन को दिए निर्देश

प्रयागराज : Mahakumbh CM Mohan Yadav’s Appeal : महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश सहित देशभर के कई राज्यों से हजारों श्रद्धालु यात्रा पर निकले हैं। लेकिन, भारी भीड़ के चलते मध्यप्रदेश के कई इलाकों, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश से सटे रीवा और आसपास के मार्गों पर जाम की स्थिति बन गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए श्रद्धालुओं से अपील की है कि एक-दो दिन तक इस मार्ग से आगे बढ़ने से बचें, ताकि यातायात व्यवस्था को सुचारु किया जा सके और मेले की व्यवस्थाओं में कोई बाधा न आए।

Read More : Chakubaji In Raipur: रायपुर में फिर हुई चाकूबाजी, एक भाई की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

Mahakumbh CM Mohan Yadav’s Appeal : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा की “मध्यप्रदेश के उत्तर प्रदेश से सटे क्षेत्रों में पूरे देश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। कुंभ प्रशासन भी हमारे संपर्क में है। हम सभी से विनम्र अपील करते हैं कि इस समय यात्रा को थोड़ी देर के लिए रोकें और मार्गों की स्थिति देखकर ही आगे बढ़ें।” मुख्यमंत्री ने बताया कि जहां भी जाम की स्थिति बनी हुई है, वहां प्रशासन को यात्रियों के लिए पर्याप्त भोजन, पानी और आराम की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, सामाजिक संस्थाएं भी अपनी ओर से यात्रियों की मदद कर रही हैं।

 ⁠

Read More : CG Nikay Chunav 2025 : थम गया निकाय का चुनावी शोर, अंतिम दिन प्रचार के लिए दिग्गजों ने झोंकी ताकत, कल ईवीएम में कैद होगी प्रत्याशी की किस्मत

Mahakumbh CM Mohan Yadav’s Appeal : उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज की ओर जा रहे हैं, लेकिन व्यवस्था बनाए रखना भी ज़रूरी है। ऐसे में यात्रियों को जाम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए ही यात्रा जारी रखनी चाहिए। श्रद्धालुओं की सुविधा और कुंभ की व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी से सहयोग की अपील की है, ताकि यह धार्मिक यात्रा सुगम और सुरक्षित बनी रहे।

No products found.

Last update on 2025-12-05 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।