Mani Shankar Aiyar News/Image Source: IBC24
भोपाल: Mani Shankar Aiyar News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणि शंकर अय्यर के हालिया बयान को लेकर पार्टी के भीतर विवाद उत्पन्न हो गया है। अय्यर के बयान पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को अब बोलने की जरूरत नहीं है और न ही कांग्रेस को उनकी सलाह की आवश्यकता है।
Mani Shankar Aiyar News: सज्जन सिंह वर्मा ने मणि शंकर अय्यर को कांग्रेस का वह तबका बताया जो अब पीछे रह गया है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि यह किसी राजनीतिक दल का काम नहीं बल्कि हमारे वीर सैनिकों का पराक्रम है। उनका कहना था कि आतंकवादी चाहे पाकिस्तान से हों या अन्य देशों से भारतीय सैनिकों के सामने थर्रा रहे हैं।
पूर्व मंत्री ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान के साथ बैठकर बात करने की कोई जरूरत नहीं है और न ही अब ऐसी बातचीत की कोई आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह पिछले जमाने के लोग हैं और यह समझ से बाहर है कि वे इस तरह की बातें क्यों कर रहे हैं।