Mani Shankar Aiyar News: ‘ना बोलने की जरूरत, ना सलाह!’ ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी ही पार्टी के नेताओ से घिरे दिग्गज कांग्रेस नेता, पूर्व मंत्री बोले- ये कांग्रेस का चूका हुआ तबका…

Mani Shankar Aiyar News: 'ना बोलने की जरूरत, ना सलाह!' ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी ही पार्टी के नेताओ से घिरे दिग्गज कांग्रेस नेता, पूर्व मंत्री बोले- ये कांग्रेस का चूका हुआ तबका...

  •  
  • Publish Date - January 12, 2026 / 05:29 PM IST,
    Updated On - January 12, 2026 / 05:30 PM IST

Mani Shankar Aiyar News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • भोपाल में गरमाई सियासत
  • पूर्व मंत्री का मणिशंकर अय्यर पर तंज
  • सज्जन सिंह वर्मा ने जताई कड़ी आपत्ति

भोपाल: Mani Shankar Aiyar News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणि शंकर अय्यर के हालिया बयान को लेकर पार्टी के भीतर विवाद उत्पन्न हो गया है। अय्यर के बयान पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को अब बोलने की जरूरत नहीं है और न ही कांग्रेस को उनकी सलाह की आवश्यकता है।

अय्यर के बयान ने कांग्रेस में मचाई हलचल (Mani Shankar Aiyar Controversy)

Mani Shankar Aiyar News: सज्जन सिंह वर्मा ने मणि शंकर अय्यर को कांग्रेस का वह तबका बताया जो अब पीछे रह गया है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि यह किसी राजनीतिक दल का काम नहीं बल्कि हमारे वीर सैनिकों का पराक्रम है। उनका कहना था कि आतंकवादी चाहे पाकिस्तान से हों या अन्य देशों से भारतीय सैनिकों के सामने थर्रा रहे हैं।

पूर्व मंत्री ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान के साथ बैठकर बात करने की कोई जरूरत नहीं है और न ही अब ऐसी बातचीत की कोई आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह पिछले जमाने के लोग हैं और यह समझ से बाहर है कि वे इस तरह की बातें क्यों कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

"Mani Shankar Aiyar Controversy" पर कांग्रेस में क्यों विवाद हुआ?

मणि शंकर अय्यर के हालिया बयान को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आपत्ति जताई, उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं की सलाह अब पार्टी को जरूरी नहीं है।

"Operation Sindoor Statement" में सज्जन सिंह वर्मा का क्या कहना था?

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर किसी राजनीतिक दल का काम नहीं, बल्कि हमारे वीर सैनिकों का पराक्रम है, और आतंकवादियों का सामना भारतीय सेना ही करती है।

"Congress Internal Politics Bhopal" में पूर्व मंत्री का पाकिस्तान पर क्या विचार है?

उन्होंने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान के साथ बातचीत की कोई आवश्यकता नहीं है और ऐसे पुराने बयान समझ से बाहर हैं, जो पार्टी के वर्तमान परिप्रेक्ष्य से मेल नहीं खाते।