करणी सेना का जन आंदोलन कल, राजधानी में ट्रैफिक से बचने के लिए जरूर पढ़े ये खबर
Jan Andolan Karni Sena Pariwar: राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में करणी सेना परिवार का बड़ा आंदोलन होगा, इसके लिए प्रशासन की तरफ से अनुमति मिल गई है।
Mass movement of Karni Sena tomorrow, must read this news to avoid traffic in the capital
भोपाल। Karni Sena Jan Andolan : मध्यप्रदेश में 8 जनवरी को एक बार फिर माई के लाल का नारा गूंजेगा। राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में करणी सेना परिवार का बड़ा आंदोलन होगा, इसके लिए प्रशासन की तरफ से अनुमति मिल गई है। दावा है कि प्रदेशभर से राजपूत इसमें आएंगे। आंदोलन के चलते रविवार को भोपाल में ट्रैफिक व्यवस्था भी बदली हुई रहेगी। यात्री बस और दोपहिया, चार पहिया वाहनों के लिए अलग-अलग रूट तय किए गए हैं, वहीं आंदोलन में शामिल होने वाले वाहनों के लिए भी रूट निर्धारित कर दिए गए हैं, ताकि सड़कों पर जाम न लगे।
कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले.. मीटिंग्स कल्चर पर लग गई रोक! कंपनी ने इस वजह से लिया फैसला
सुबह 10 से शाम 5 बजे ट्रैफिक डायवर्ट
Karni Sena Jan Andolan : करणी सेना परिवार के सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होने वाले आंदोलन के चलते ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। इसके चलते आम लोगों को अन्य रूटों से गुजरना पड़ेगा ताकि, वे जाम में न फंस सके। बता दें कि इंदौर की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन खजूरी सड़क, बकानियां डिपो होते हुए मुबारकपुर, लांबाखेड़ा, चौपड़ाकलां, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जंबूरी मैदान कट पाइंट का उपयोग करते हुए वाहन पार्किंग में पार्क करेंगे। राजगढ़ ब्यावरा की ओर से कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी वाहन मुबारकपुर जोड़, लांबाखेडा जोड़, चौपड़ाकला जोड़, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जंबूरी मैदान कट पाइंट का उपयोग करते हुए वाहन पार्किंग में पार्क करेंगे ।
मौत का वीडियो, जिम में वर्कआउट करते हुए डॉक्टर को आया हार्ट अटैक, देखें Video..
ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
Karni Sena Jan Andolan : सागर रायसेन की ओर से आने वाले सभी वाहन पटेल नगर चौराहा से आनंद नगर पहुंचेंगे एवं जंबू मैदान में बांईं ओर मुड़कर वाहन पार्किंग में पार्क करेंगे। होशंगाबाद रोड की ओर से आने वाले समस्त वाहन 11 मील से आउटर बायपास होकर पटेल नगर चौराहे से बांईं ओर मुड़कर आनंद नगर के आगे जाकर बांईं ओर मुड़कर जंबूरी मैदान पर वाहन पार्किंग में पार्क करेंगे। भोपाल शहर के सभी वाहनों के लिए यह व्यवस्था कि तो गोविंदपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर, गैस गोदाम होकर सेंट जेवियर स्कूल के पास वाहन पार्क कर सकेंगे। अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि इन्कलेव, ऋषिपुरम चौराहा, चर्च चौराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, मस्जिद तिराहा, डीआरएम आफिस, हबीबगंज नाका अथवा हबीबगंज अंडरब्रिज से 10 नंबर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे।
स्कूलों में फोन ले जाने वाले स्टूडेंट्स हो जाएं सावधान! जारी हुआ ये निर्देश
Karni Sena Jan Andolan : पिपलानी अयोध्यानगर से आने वाले वाहन जेके रोड आईटीआई तिराहा, प्रभात चौराहा मार्ग से आवागमन कर सकेंगे । नर्मदापुरम, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगी। आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैंड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। सागर छतरपुर दमोह की ओर से आने वाली यात्री बसें पटेल नगर बायपासए 11 मील हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगी। इंदौर उज्जैन से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैंड का उपयोग कर सकेंगी। गुना राजगढ़ ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास गांधीनगर लालघाटी चौराहा होते हुए हलालपुर बस स्टैंड का उपयोग कर सकेंगी।

Facebook



