Model Khushbu Ahirwar Death: मॉडल खुशबू अहिरवार मौत मामले में नया मोड़, आधार कार्ड में बुरखे वाली… फ्लैट खुलते ही सामने आया चौंकाने वाला राज

Model Khushbu Ahirwar Death: मॉडल खुशबू अहिरवार मौत मामले में नया मोड़, आधार कार्ड में बुरखे वाली... फ्लैट खुलते ही सामने आया चौंकाने वाला राज

  • Reported By: Harpreet Kaur

    ,
  •  
  • Publish Date - November 13, 2025 / 12:53 PM IST,
    Updated On - November 13, 2025 / 12:54 PM IST

Model Khushbu Ahirwar Death/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मॉडल खुशबू की मौत का मामला
  • खुश्बू के आधार कार्ड में लगी मिली बुरखे में फ़ोटो
  • आरोपी कासिम को लेकर खुशबू के छोला स्थित फ्लैट पहुंची

भोपाल: Model Khushbu Ahirwar Death:  मशहूर मॉडल खुशबू अहिरवार की मौत के मामले में बड़ा मोड़ सामने आया है। जानकारी के अनुसार खुशबू के आधार कार्ड में लगी मिली बुरखे वाली फोटो मामले को और जटिल बना रही है। खुशबू के एक आरोपी कासिम को लेकर छोला स्थित फ्लैट पहुंची।

आधार कार्ड में बुरखे वाली फोटो (Khushbu Ahirwar Burqa Photo)

Model Khushbu Ahirwar Death:  वहां फ्लैट का ताला टूटा हुआ पाया गया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही फ्लैट का ताला खुला मिला जिसके कारण पुलिस पूरी तरह से जांच नहीं कर सकी। इस मामले में पुलिस घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्यों और फुटेज की जांच कर रही है। अधिकारीयों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की छानबीन की जा रही है।

यह भी पढ़ें

"खुशबू अहिरवार मौत मामला" में नया मोड़ क्या है?

👉 "खुशबू अहिरवार मौत मामला" में आधार कार्ड की बुरखे वाली फोटो ने मामले को और जटिल बना दिया है।

"खुशबू अहिरवार मौत मामला" में फ्लैट की स्थिति क्या थी?

👉 पुलिस छोला स्थित फ्लैट पहुंची तो ताला पहले ही टूटा हुआ मिला, जिससे पूरी जांच नहीं हो सकी।

"खुशबू अहिरवार मौत मामला" की जांच किस प्रकार जारी है?

👉 पुलिस साक्ष्यों और फुटेज की जांच कर रही है और सभी पहलुओं की छानबीन जारी है।