Reported By: Harpreet Kaur
,Model Khushbu Ahirwar Death/Image Source: IBC24
भोपाल: Model Khushbu Ahirwar Death: मशहूर मॉडल खुशबू अहिरवार की मौत के मामले में बड़ा मोड़ सामने आया है। जानकारी के अनुसार खुशबू के आधार कार्ड में लगी मिली बुरखे वाली फोटो मामले को और जटिल बना रही है। खुशबू के एक आरोपी कासिम को लेकर छोला स्थित फ्लैट पहुंची।
Model Khushbu Ahirwar Death: वहां फ्लैट का ताला टूटा हुआ पाया गया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही फ्लैट का ताला खुला मिला जिसके कारण पुलिस पूरी तरह से जांच नहीं कर सकी। इस मामले में पुलिस घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्यों और फुटेज की जांच कर रही है। अधिकारीयों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की छानबीन की जा रही है।